US Tariff Against China: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ पर जारी घमासान तेज होता जा रहा है. चीन के 'आखिर वक्त तक मुकाबले के लिए तैयार' बयान से खफा होकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ड्रैगन के खिलाफ 84 प्रतिशत टैरिफ को बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है. साथ ही जरूरत पड़ने पर इसमें और इजाफा करने का भी संकेत दिया है.
बाकी देशों पर टैरिफ 90 दिनों के लिए स्थगित
वैश्विक बाजार में मंदी की आशंका के बीच बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ज्यादातर देशों पर लगाए गए शुल्क (टैरिफ) को अचानक 90 दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया, हालांकि उन्होंने चीन से आयात पर शुल्क की दर बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दी.
चीन से निपटने की तैयारी में अमेरिका
ट्रंप के इस कदम से ऐसा प्रतीत होता है कि उनका प्रयास अमेरिका और बाकी देशों के बीच के व्यापारिक टकराव को कम करते हुए केवल चीन पर ध्यान केंद्रित करने की ओर है. इस खबर के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी आई, हालांकि अन्य देशों पर टैरिफ घटाने का पूर्ण विवरण अभी तक सामने नहीं आया है.