Heaven Cricket League Video: श्रीनगर में आयोजित इंडियन हेवन प्रीमियर लीग में बड़ा हंगामे के बाद रद्द हो गया है. टूर्नामेंट के आयोजक अचानक दिल्ली भाग गए, जिसकी वजह से करीब 70 खिलाड़ी होटल में फंसे रह गए. बकाया रकम ना चुकाने की वजह से होटल प्रबंधन ने खिलाड़ियों को बाहर निकलने से रोक दिया. टूर्नामेंट बक्शी स्टेडियम में खेला जा रहा था, जिसमे वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेट क्रिस गेल जैसे स्टार क्रिकेट क्रिकेटर्स भी शामिल थे. उनके अलावा फैज फजल, अनुप्रीत सिंह, प्रदीप कुमार जैसे खिलाड़ी भी टूर्नामेंट खेल रहे थे. होटल में फंसे खिलाड़ियों ने बताया कि वह सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होटल की लॉबी में इंतजार करते रहे. विदेशी महिला एंपायर भी होटल में ही फंसी रहीं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

14 hours ago

