कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वंशवाद की राजनीति पर तीखा हमला बोला है. शशि थरूर ने एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने वंशवाद को भारतीय लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा बताया है. अपने लेख "इंडियन पॉलिटिक्स और फैमिली बिज़नेस" में थरूर ने लिखा कि जब राजनीतिक नेतृत्व योग्यता या जनता से जुड़ाव के बजाय खानदान से तय होता है, तो शासन की गुणवत्ता पर सीधा असर पड़ता है.थरूर ने सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, बल्कि कई क्षेत्रीय दलों का भी जिक्र किया.उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अब वक्त है कि भारत वंश की जगह योग्यता को चुने.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

10 hours ago

