रुपया गिरने से कितनी महंगी हो जाएगी अमेरिका में पढ़ाई? बढ़ेगा लाखों का खर्च

1 hour ago

Last Updated:December 19, 2025, 20:22 IST

Rupee Weakness Effect : डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट तो लगातार आ रही है, लेकिन क्‍या आपको पता है कि इसका आपकी जेब पर भी सीधा असर पड़ेगा. अगर आपका बच्‍चा अमेरिका में पढ़ाई कर रहा है तो उस पर आने वाले खर्च में लाखों रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है.

रुपया गिरने से कितनी महंगी हो जाएगी अमेरिका में पढ़ाई? बढ़ेगा लाखों का खर्चडॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से विदेश में पढ़ाई महंगी हो जाएगी.

नई दिल्‍ली. डॉलर और रुपये में जारी खींचतान पर तो सभी की निगाह है, लेकिन क्‍या आपको पता है कि रुपये में गिरावट का खामियाजा सिर्फ अर्थव्‍यवस्‍था को नहीं, आपकी जेब को भी भुगतना पड़ सकता है. खासकर अगर आपका बच्‍चा अमेरिका में पढ़ाई कर रहा है तो डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट का साफ असर दिखेगा. आपने अभी तक अनुमान नहीं लगाया होगा कि इस गिरावट से आपके बच्‍चे की पढ़ाई का खर्चा लाखों रुपये बढ़ सकता है.

दरअसल, डॉलर के मुकाबले रुपया अब 91 के स्‍तर से भी नीचे चला गया है. साल 2025 में तो अब तक 6 फीसदी से भी ज्‍यादा गिरावट आई है. इस गिरावट का सीधा मतलब है कि अब 1 डॉलर के एवज में आपको 91 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. जाहिर है कि अगर आपका बच्‍चा अमेरिका में पढ़ाई कर रहा है तो उसके रहने-खाने सहित तमाम तरह के खर्च बढ़ सकते हैं. इसकी वजह ये है कि आप यहां से भी पैसा भेजेंगे वह रुपये में होगा और उसे अमेरिका में जाकर डॉलर में कन्‍वर्ट कराने के बाद ही बच्‍चा खर्च के लिए इस्‍तेमाल कर सकेगा. एक्‍सपर्ट का कहना है कि यह गिरावट तब तक नहीं सुधरेगी, जब‍ तक अमेरिका और भारत के बीच व्‍यापार समझौता पूरा नहीं हो जाता.

आगे भी कमजोर रहेगा रुपया
ब्‍लूमबर्ग ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि रिजर्व बैंक ने भले ही रुपये में आ रही गिरावट को थामने के लिए डॉलर बेचे हों, लेकिन ज्‍यादातर एक्‍सपर्ट का यही मानना है कि आगे भी भारतीय करेंसी में कमजोरी बनेगी. इसका असर उन चीजों पर सीधा दिखेगा जो रुपये से कन्‍वर्ट करके खरीदी जाती हैं. हालांकि, डॉलर मजबूत होने से आईटी, फार्मा सेक्‍टर को फायदा भी मिलेगा, लेकिन विदेश में पढ़ने वाले आपके बच्‍चों के लिए यह जरूरत मुसीबत का सबब हो सकता है.

जेब पर कितना असर पड़ेगा
रुपये की कमजोरी उन छात्रों पर मुसीबत बनकर टूटेगी, जो विदेश में पढ़ाई करते हैं. अब साल 2025 में आई 6 फीसदी की गिरावट पर ही अनुमान लगाएं तो सिर्फ ट्यूशन फीस में ही 3.3 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी, जो औसतन 55 हजार डॉलर का होता है. अब खर्चे का अनुमान लगाएं जो सालाना करीब 15 हजार डॉलर आता है तो इसमें 6 फीसदी की बढ़ोतरी आपकी जेब पर करीब 81 हजार रुपये का अतिरिक्‍त खर्च पैदा कर सकती है.

कुल कितना बढ़ेगा खर्च
डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट के आधर पर कैलकुलेशन करें तो साफ पता चलता है कि अमरिका में रहकर पढ़ाई करने का खर्चा अब करीब 4.11 लाख रुपये सालाना बढ़ जाएगा. इसमें 55 हजार डॉलर की आपकी ट्यूशन फीस भी शामिल है. यह अंतर करेंसी एक्‍सचेंज की वजह से आएगी, जहां अब आपको डॉलर खरीदने के लिए ज्‍यादा रुपये खर्च करने पड़ेगे. हालांकि, खर्च का यह आंकड़ा केस टूट केस अलग भी हो सकता है, लेकिन इतना तय है कि एक औसत लाइफस्‍टाइल के लिए डॉलर मजबूत होने पर करीब 4 लाख रुपये का अतिरिक्‍त बोझ जरूर आएगा.

About the Author

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 19, 2025, 20:22 IST

homebusiness

रुपया गिरने से कितनी महंगी हो जाएगी अमेरिका में पढ़ाई? बढ़ेगा लाखों का खर्च

Read Full Article at Source