Last Updated:April 08, 2025, 23:12 IST
Protest Against Waqf Act: वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद सुलग उठा है. भीड़ ने सड़कों पर उतर 'संविधान को नहीं मानते, न ही मानेंगे' जैसे भड़काऊ नारे लगाए.

वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन.
हाइलाइट्स
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ एक्ट के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए.वीडियो के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने 'संविधान नहीं मानेंगे' के नारे लगाए.बीजेपी के अमित मालवीय ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा.कोलकाता: वक्फ एक्ट के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन हुए. कुछ प्रदर्शनकारियों ने ‘संविधान नहीं मानेंगे’ जैसे आपत्तिजनक नारे लगाए. भीड़ ने पुलिस पर पत्थरों से हमला कर दिया और वाहनों को आग लगा दी. प्रशासन ने इंटरनेट कनेक्टिविटी निलंबित कर दी है. मुर्शिदाबाद के जिला मजिस्ट्रेट राजर्षि मित्रा ने मंगलवार शाम को ने रघुनाथगंज पुलिस स्टेशन और सुती पुलिस स्टेशन के पूरे क्षेत्र में BNS की धारा 163 लागू कर दी है. यह दिशानिर्देश अगले 48 घंटों तक प्रभावी रहेंगे.
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘या तो स्थिति संभालें, या इस्तीफा दें.’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर हिंसा और अराजकता फैलाई, कई ट्रेनें रद्द हुईं. मालवीय के मुताबिक, सूचना प्रवाह रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित की गईं.
मालवीय ने आरोप लगाया कि ‘ममता का मुस्लिम तुष्टीकरण बंगाल को बांग्लादेश बना रहा है.’ हाल ही में कार्तिक पूजा के दौरान भी इस इलाके में हिंदुओं पर हमले हुए थे. विपक्ष का आरोप है कि ममता सरकार हिंसा को नियंत्रित करने में विफल रही है.
The West Bengal Police is struggling to rein in the violent Islamist mob rampaging through the streets of Murshidabad—possibly under instructions from Home Minister Mamata Banerjee herself. Her inflammatory speeches have directly contributed to the current unrest.
As a so-called… pic.twitter.com/vKKVabeMnl
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 8, 2025
Muslim mobs have taken to the streets of Murshidabad, openly calling for defiance of the Constitution in protest against the Waqf Act.
“সংবিধান মানছি না, মানবো না”
(I do not accept the Constitution, and I never will.)
West Bengal Home Minister Mamata Banerjee must either wake… pic.twitter.com/hMMEpSmdfu
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 8, 2025
मणिपुर में भी वक्फ एक्ट के विरोध में निकाली गईं रैलियां
मणिपुर के इंफाल ईस्ट और बिष्णुपुर जिलों में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ मंगलवार को रैलियां निकाली गईं. बिष्णुपुर जिले के क्वाकता में प्रदर्शनकारियों ने वक्फ संशोधन अधिनियम को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए नारे लगाए और चार किलोमीटर तक मार्च किया. विरोध मार्च में बुर्का पहने कई महिलाएं भी शामिल हुईं.
प्रदर्शनकारी मोहम्मद नासिर ने कहा, ‘वक्फ अधिनियम संविधान का उल्लंघन करता है. यह अल्पसंख्यक मुसलमानों को निशाना बनाता है और एकजुट भारत की भावना को तोड़ने वाला कदम है. हम इस अधिनियम और हमारी पुश्तैनी संपत्तियों को हड़पने की सरकार की साजिश की निंदा करते हैं.’
रविवार रात को लिलोंग में भीड़ ने वक्फ संशोधन अधिनियम का कथित तौर पर समर्थन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा के मणिपुर इकाई के अध्यक्ष असकर अली के घर को आग के हवाले कर दिया था. घटना के बाद जिला प्रशासन ने सोमवार को लिलोंग विधानसभा क्षेत्र में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी.
‘राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के तहत हो रहा वक्फ कानून का विरोध’
हाल ही में पारित हुए वक्फ कानून का विपक्षी दलों और मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया है. इस पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून को सभी संवैधानिक आवश्यकताओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा करते हुए बनाया गया है. उन्होंने कहा, ‘हालांकि, हम पहली बार देख रहे हैं कि लोग बिल के कानून बनने से पहले ही अदालतों का रुख कर रहे हैं. यह एक अजीब और अभूतपूर्व मामला है. कानूनी तौर पर कोई भी बिल के अधिनियमित होने से पहले उसे चुनौती नहीं दे सकता, जिससे साफ जाहिर होता है कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के तहत ऐसा किया जा रहा है.’
Location :
Murshidabad,West Bengal
First Published :
April 08, 2025, 18:57 IST