Waqf Bill: नीतीश-नायडू ने ठीक नहीं किया... वक्फ बिल की असली अग्नि परीक्षा आज

20 hours ago

Live now

Last Updated:April 03, 2025, 10:50 IST

Waqf Amendment Bill Live: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हो गया है. इसके पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 मत पड़े. अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा. राज्यसभा में बहुमत के लिए 118 सांसद चाहिए, एनडीए के पास 11...और पढ़ें

 नीतीश-नायडू ने ठीक नहीं किया...  वक्फ बिल की असली अग्नि परीक्षा आज

वक्फ संशोधन बिल आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा.

Waqf Board Amendment Bill In Rajyasabha: बीती रात लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है. इस विधेयक पर करीब 12 घंटे तक चर्चा चली. इस दौरान तमाम पक्ष और विपक्ष के तमाम वक्ताओं ने अपनी बात रही और कई अन्य संशोधन सुझाए गए. लंबी चर्चा के बाद देर रात इसे विधेयक को 232 के मुकाबले 288 मतों से पारित कर दिया गया. यानी इस विधेयक के पक्ष में 288 मत पड़े. विपक्ष में 232 मत पड़े. अब इस विधेयक को गुरुवार को ऊपरी सदन राज्यसभा में पेश किया जाएगा. राज्यसभा में इस वक्त 234 सदस्य हैं. जम्मू-कश्मीर की चार सीटें खाली हैं. इसमें बहुमत के लिए 118 सांसद चाहिए. बीजेपी के पास उसके अपने 96 सांसद हैं और एनडीए के सहयोगियों के साथ कुल संख्या 113 तक पहुंचती है. इसमें जेडीयू के 4, टीडीपी के 2, और अन्य छोटे दलों के सांसद शामिल हैं. इसके अलावा छह मनोनीत सदस्य हैं, जो आमतौर पर सरकार के पक्ष में वोट करते हैं. इससे एनडीए की ताकत 119 हो जाती है जो बहुमत से दो ज्यादा है. अगर कुछ सांसद गैरहाजिर रहते हैं या विरोध में वोट करते हैं तो सरकार के लिए मुश्किल हो सकती है.

दूसरी ओर विपक्ष में कांग्रेस के पास 27 सांसद हैं. अन्य विपक्षी दलों के पास 58 सदस्य हैं. इस तरह राज्यसभा में कुल विपक्षी सांसदों की संख्या 85 तक पहुंचती है. यानी सारा दारोमदार बीजेडी और वाईएसआर के रुख पर टिका है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इन दोनों दलों ने कई मौकों पर सरकार का साथ दिया था. लेकिन, इन दोनों के राज्यों आंध्र प्रदेश और ओडिशा में राजनीतिक स्थित बदल गई है. ये दोनों पार्टियां अपने-अपने राज्यों में भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के हाथों सत्ता से बाहर हुई हैं.

Waqf Amendment Bill Live: नीतीश नायूड ने ठीक नहीं किया

Waqf Amendment Bill Live:  वक़्फ़ संशोधन बिल पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद मिर्जा यासूब अब्बास ने कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से उम्मीद थी. उन दोनों ने ठीक नहीं किया. वोट मांगने आते हैं हमारे बीच, लेकिन हमारे साथ पार्लियामेंट में खड़े नहीं हुए और बिल पास करवा दिया. फिर चुनाव आयेगा, वो हमारे पास आयेंगे तब पूछेंगे. कल पूरे 12 घंटे मैंने चर्चा देखा विपक्ष बीना तैयारी के आ गया था कुछ लोगों को छोड़ दें. उन्होंने कहा कि ओवैसी को बिल नहीं फाड़नी चाहिए थी. उन्होंने बिल का पुरजोर तरीके से विरोध किया. लेकिन बिल नहीं फाड़नी चाहिए थी.

वक्फ बिल के जरिए ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही सरकारः सोनिया गांधी

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था की हालत खराब है. ऐसे में मोदी सरकार वक्फ बिल के जरिए ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है. शून्य काल इस मुद्दे को उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के सांसद हमारी राज्य सरकारों को टारगेट करते हैं या हमारी पूर्व केंद्र की सरकार को. ऐसे में हमें भी बीजेपी को टारगेट करना चाहिए.

Waqf Amendment Bill Live: दोपहर 1 बजे पेश होगा विधेयक, समर्थन में बोलेंगे जेपी नड्डा

Waqf Amendment Bill Live: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू आज दोपहर 1 बजे राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल को पेश करेंगे. इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बिल के समर्थन में राज्यसभा में बोलेंगे. आज राज्यसभा में बीजेपी के मुस्लिम राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना भी इस बिल के समर्थन में बोलेंगे.

Waqf Amendment Bill Live: इमरान मसूद का ऐलान- सत्ता में आते ही बदल देंगे वक्फ बोर्ड कानून

Waqf Amendment Bill Live: वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि यह पूरी तरीके से संविधान को कुचलने का प्रयास है. यह बार-बार कहते थे कि संविधान को बदलेंगे यह आंशिक रूप से संविधान बदल रहे हैं. संविधान में जो अधिकार दिए गए हैं उसका खुला उल्लंघन है. इस मामले में कोर्ट जाएंगे. कोर्ट तो जाना ही पड़ेगा. बोर्ड के धरने प्रदर्शन की चेतावनी पर उन्होंने कहा कि उस चीज से इनके ऊपर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. उस चीज से इन्हें और फायदा मिलता है. उससे कोई फायदा नहीं होगा. कानून की लड़ाई कानून के साथ लड़ेंगे. जिस दिन हम आ जाएंगे इसको फिर पलट डालेंगे.

Waqf Amendment Bill Live: वक्फ बोर्ड में भू माफियाओं का बोलबाला... मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जताई खुशी

Waqf Amendment Bill Live:  लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पारित होने के बाद मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने खुशी जताई है. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भारत सरकार को बार-बार धन्यवाद दिया. मौलाना ने वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में मतदान करने वाले सदस्यों को बार-बार शुक्रिया कहा. मौलाना ने मौजूदा वक्फ बोर्ड पर भी बेहद गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में भू माफियाओं का बोलबाला था. वक्फ किड्स जिम्मेदारों ने वक्फ की जमीनों को तहस-नहस कर दिया था. अब वक्फ बोर्ड का असली उद्देश्य पूरा होगा. गरीब मजलूम मुसलमानों के लिए वक्फ बोर्ड मददगार साबित होगा.

First Published :

April 03, 2025, 09:02 IST

homenation

Waqf Bill: नीतीश-नायडू ने ठीक नहीं किया... वक्फ बिल की असली अग्नि परीक्षा आज

Read Full Article at Source