WhatsApp यूजर्स के ल‍िए बड़ी खबर, क्‍या भारत में मेटा बंद कर देगा सर्विस?

1 week ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

दिल्ली-एनसीआर

/

40 करोड़ WhatsApp यूजर्स के ल‍िए बड़ी खबर, क्‍या भारत में मेटा बंद कर देगा सर्विस? हाईकोर्ट में कंपनी ने क्‍यों ऐसा कहा...

व्‍हाट्सऐप (WhatsApp) ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एनक्रिप्शन हटाने से इनकार कर दिया है.व्‍हाट्सऐप (WhatsApp) ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एनक्रिप्शन हटाने से इनकार कर दिया है.

नई द‍िल्‍ली. व्‍हाट्सऐप (WhatsApp) ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एनक्रिप्शन हटाने से इनकार कर दिया है. इतना ही नहीं व्‍हाट्सऐप ने साथ ही यह भी कहा है कि अगर ऐसा करने पर मजबूर किया जाता है तो कंपनी भारत में अपना काम बंद कर देगी. दरअसल, मेटा की कंपनी ने आईटी रूल्स, 2021 को चुनौती दी है. खास बात यह है कि भारत में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के 40 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं.

कंपनी का कहना है कि एन्ड टू एन्ड एनक्रिप्शन के जरिए यूजर की निजता की रक्षा की जाती है. इसके जरिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि संदेश भेजने वाला और उसे प्राप्त करने वाला ही अंदर के कंटेंट को जान सकता है. कंपनी की तरफ से कोर्ट में पेश हुए तेजस कारिया ने कोर्ट से कहा क‍ि एक प्लेटफॉर्म के तौर पर हम कह रहे हैं कि अगर हमें एनक्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा गया, तो व्हाट्सऐप भारत से चला जाएगा.

2021 इंफोरमेशन टेक्‍नोलॉजी (IT) के एक नियम में सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स को यूजर्स की चैट्स ट्रेस करने और किसी मैसेज के पहले सेंडर की पहचान करने का प्रावधान बनाने की बात कही गई है. वहीं मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस मामले में पूछा कि क्या दूसरे देशों में भी ऐसे नियम हैं? जिसके जवाब में वॉट्सऐप ने कहा कि ऐसा कोई नियम दुनिया में कहीं भी नहीं है. यहां तक की ब्राजील में भी नहीं है.

इस मामले में अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी.

.

Tags: DELHI HIGH COURT, Whatsapp

FIRST PUBLISHED :

April 26, 2024, 16:44 IST

Read Full Article at Source