बांग्लादेश के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. बांग्लादेश पुलिस सूत्रों ने बताया है कि शेख हसीना जल्द स्वदेश लौट सकती हैं. शेख हसीना की संभावित वापसी को लेकर बांग्लादेश पुलिस को बाकायदे अलर्ट पर रखा गया है. सभी थानों को सतर्क रहने के आदेश जारी किए गए हैं. Zee न्यूज के पास चटगांव मेट्रोपोलिटन पुलिस की ओर से जारी एक आधिकारिक आदेश है, जिसमें सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखें और किसी भी असामाजिक या राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को तुरंत रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें.
बांग्लादेश पुलिस सूत्रों ने बताया है कि अगले एक सप्ताह में देश के हर राज्यों से 200 से 250 आवामी लीग समर्थक राजधानी ढाका की तरफ बढ़ सकते हैं. बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की देश में संभावित वापसी को लेकर सरगर्मी बढ़ने वाली है. पुलिस के अनुसार आवामी लीग के समर्थक किसी प्रकार की गड़बड़ी फैला सकते हैं. ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. आदेश में यह भी कहा गया है कि कई अपराधी अवैध तरीके से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और सोशल मीडिया का उपयोग कर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं.
पुलिस को निर्देश
1. आवामी लीग समर्थकों की सभी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाए.
2. सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन पर निगरानी रखी जाए.
3. स्थानीय मस्जिदों, राजनीतिक दलों (BNP, जमात ए इस्लामी, NCP) और धार्मिक नेताओं के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जाए.
4. ऐसी स्थिति में किसी को भी ढाका की तरफ बढ़ने न दिया जाए. हसीना समर्थकों को अपने क्षेत्र में ही रोक लिया जाए.
5. अवैध दस्तावेज़, फर्जी आईडी और पासपोर्ट से संबंधित गतिविधियों की तुरंत जांच की जाए.
6. सभी अपराधी जिनके खिलाफ केस दर्ज है उन्हें मोबाइल ट्रैक करके गिरफ्तार किया जाए.
7. इसके अतिरिक्त, सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन शाम 8 बजे तक विशेष रिपोर्ट मुख्यालय को भेजें.
8. चटगांव पुलिस उपायुक्त द्वारा हस्ताक्षरित इस निर्देश की एक प्रति सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासनिक इकाइयों को भी भेजी गई है, जिससे देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके.
48 घंटे पहले क्या हुआ?
अवामी लीग की तरफ से एक महीने पहले से ही कहा जाने लगा था कि शेख हसीना स्वदेश लौटने वाली हैं और वह बांग्लादेश की पीएम पद भी संभालेंगी. हसीना को शरण देने के लिए भारत का शुक्रिया भी अदा किया गया लेकिन अब हसीना के देश में हलचल तेज है. अब 48 घंटे पहले पूर्व पीएम ने साफ कर दिया है कि वह जल्द ही बांग्लादेश लौटने जा रही हैं. उन्होंने देश में उथल पुथल के लिए मोहम्मद यूनुस को जिम्मेदार ठहराया. हसीना ने कहा है, 'अल्लाह ने मुझे एक खास वजह के लिए जीवित रखा है.'