Last Updated:November 25, 2025, 20:29 IST
एसबीआई में आने-जाने के लिए लोगों को सीढ़ी का इस्तेमाल करना पड़ा.भुवनेश्वर. ओडिशा के भद्रक ज़िले में ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसे देखकर कोई भी सोचेगा ‘यह बैंक है या रियलिटी शो का सेट?’ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) की एक ब्रांच ने अपने ग्राहकों को जिस तरह अंदर जाने के लिए मजबूर किया, वो किसी रोमांचक टास्क से कम नहीं था.
दरअसल, नगरपालिका की एंटी-एन्क्रोचमेंट कार्रवाई के दौरान बैंक का मुख्य प्रवेश द्वार ही ऐसा टूट गया कि वह बिल्कुल इस्तेमाल के लायक नहीं बचा. नतीजा? बैंक के बाहर जमा भीड़ को अंदर जाने के लिए लकड़ी की सीढ़ी पर चढ़ना पड़ा और वह भी एक ट्रैक्टर की ट्रॉली पर टिकाकर!
दृश्य कुछ ऐसा था मानो बैंक में पैसा जमा कराने नहीं, बल्कि ऊपर चढ़कर झंडा फहराने जा रहे हों. लंबी लाइन में खड़े लोग पहले तो यह देखकर हैरान रह गए कि SBI में एंट्री अब ‘ऊंचाई आधारित योग्यता’ पर मिलेगी.
बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज़्यादा परेशान: इस अस्थायी जुगाड़ ने बुजुर्गों और महिलाओं के लिए भारी दिक्कत पैदा की. कई लोग तो डर-डर कर सीढ़ी चढ़े, कुछ नीचे उतरे तो ऐसे जैसे एवरेस्ट अभियान पूरा करके लौटे हों. स्थानीय लोगों ने इस व्यवस्था पर कड़ा रोष जताया. उनका कहना है कि “पैसा हमारा, जोखिम भी हमारा? बैंक में जाने के लिए जान हथेली पर क्यों रखनी पड़े?”
‘जल्द सुधार’ का कोई वादा नहीं: सबसे बड़ी दिलचस्प बात है कि बैंक ने अब तक यह नहीं बताया कि मुख्य गेट कब ठीक होगा. मतलब फिलहाल ग्राहकों को कुछ दिन और यह ‘एडवेंचर’ झेलना पड़ सकता है. भद्रक का यह SBI ब्रांच इस समय सोशल मीडिया का स्टार है. लोग पूछ रहे हैं कि “अगली बार खाता खोलने के लिए पैराशूट तो नहीं लाना पड़ेगा?”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Bhubaneswar,Khordha,Odisha
First Published :
November 25, 2025, 20:29 IST

1 hour ago
