अगले 8 महीने भारत में होगा 'डिप्लोमेसी का महाकुंभ': ट्रंप, पुतिन, मस्क, और...

3 hours ago

Last Updated:April 19, 2025, 23:36 IST

भारत अगले 8 महीनों में प्रमुख वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. इसमें क्वाड नेता, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, रूस के पुतिन, अरबपति एलन मस्क और यूरोपीय संघ के प्रमुख भारत आ सकते हैं.

 ट्रंप, पुतिन, मस्क, और...

देश में अगले 8 महीनों में दुनिया भर के नेताओं के आने का कार्यक्रम बना है. (Image:PTI)

हाइलाइट्स

भारत अगले 8 महीनों में प्रमुख शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.ट्रम्प, पुतिन, मस्क और QUAD नेता भारत आ सकते हैं.सम्मेलन में क्षेत्रीय सुरक्षा और आर्थिक सहयोग पर चर्चा होगी.

नई दिल्ली. अगले लगभग आठ महीनों में भारत एक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है. जिसमें कई वैश्विक नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया जाएगा. इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा, नवनिर्वाचित ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, यूरोपीय संघ के नेता और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो सहित कई विदेश मंत्री शामिल होने की उम्मीद है.

शिखर सम्मेलन में क्वाड नेताओं की बैठक होगी, जिसमें भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल होंगे. इस सम्मेलन का उद्देश्य क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और चीन के बढ़ते असर का मुकाबला करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करना है. हालांकि सटीक तारीखों की पुष्टि होना अभी बाकी है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की उपलब्धता के आधार पर 26 जनवरी, 2026 को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के साथ शिखर सम्मेलन को आयोजित करने के लिए चर्चा चल रही है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने की उम्मीद है. जो उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक जुड़ाव को चिह्नित करता है. उनकी भागीदारी अमेरिका-भारत संबंधों के महत्व और क्वाड गठबंधन के रणनीतिक महत्व को रेखांकित करती है.

’30 घंटे रूस कुछ नहीं करेगा’, ईस्टर पर पुतिन का ऐलान, यूक्रेन से मांगी बस एक चीज

इसके साथ ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भी भारत आने की उम्मीद है. ये वैश्विक शक्तियों के बीच संवाद के लिए एक तटस्थ आधार के रूप में भारत की भूमिका को उजागर करती है. यूरोपीय संघ के नेताओं का आना वैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते प्रभाव और बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने की उसकी प्रतिबद्धता पर और जोर देता है. इसके साथ ही एलन मस्क भी भारत आने वाले हैं. उनकी भागीदारी से स्थायी ऊर्जा, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और अंतरिक्ष रिसर्च पर चर्चा का रास्ता साफ हो सकता है. जो इन इलाकों में भारत की आकांक्षाओं के अनुरूप होगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 19, 2025, 23:36 IST

homenation

अगले 8 महीने भारत में होगा 'डिप्लोमेसी का महाकुंभ': ट्रंप, पुतिन, मस्क, और...

Read Full Article at Source