Last Updated:May 10, 2025, 19:25 IST
ऑपरेशन सिंदूर में पिट के पाकिस्तान घुटनों पर आ गया है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारत की सेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर कई जगहों पर धावा बोला भीषण तबाही मचाई.

ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की रीढ़ तोड़कर रख दी है.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया.पाकिस्तान का ADR और रडार सिस्टम ध्वस्त हुआ.भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को निशाना बनाया.नई दिल्ली. रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तानी सेना की गलतबयानी की पोल खोल कर रख दी है. कमोडोर रघु नायर, कर्नल सोफिया और कुरैशी विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मीडिया के सामने पाकिस्तान की सेना के खोखले दावों की हवा निकाल दी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना का ये दावा कि भारत के हथियार भंडारों को नुकसान पहुंचाया गया है, पूरी तरह गलत है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि सेना की ओर से पाकिस्तान में किसी भी धार्मिक स्थल को निशाना नहीं बनाया गया.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान के दुष्प्रचार के दावे के बारे में बताते हुए कि पाकिस्तान ने दावा किया कि S400 एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त हो गया, जो पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया है. एलओसी पर पाकिस्तान की मिलिट्री को बहुत नुकसान हुआ है. पाकिस्तान का ADR और रडार सिस्टम ध्वस्त हुआ है. सेना ने पाकिस्तान की आर्मी और एयर फोर्स को नुकसान पहुंचाया है. जिनमें कई एयरबेस भी शामिल हैं. स्कर्दू और सरगोधा में पाकिस्तानी सेना को नुकसान पहुंचा है.
भारतीय सेना ने कहा कि चंडीगढ़ और व्यास में भारत के फॉरवर्ड बेस के गोला बारूद भंडार पूरी तरह सेफ हैं. इसके साथ ही भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ 23 अप्रैल को लिए गए फैसले जारी रहेंगे. भारत ने सैन्य कार्रवाई को रोकने के लिए किसी का सहयोग नहीं मांगा है. दोनों देशों के DGMO की बातचीत फिर कायम हो गई है. संघर्षविराम के लिए किसी तरह की पूर्व शर्त नहीं है. सरकार ने साफ किया कि करतारपुर के निलंबन का फैसला अभी जारी रहेगा.
दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई को रोकने की घोषणा के बाद पीएम आवास में बड़ी बैठक हो रही है. तीनों सेनाओं के चीफ पीएम आवास पहुंचे हैं. CDS और NSA पीएम आवास पहुंचे हैं. रक्षामंत्री रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एस जयशंकर भी पीएम हाउस पहुंचे हैं.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi