Viral Video: आपने कभी-कभार हकीकत में या फिर सोशल मीडिया पर वीडियो में देखा होगा कि सड़क पर मौजूद मैनहोल का ढक्कन हटने से अचानक तेजी से पानी ऊपर आता है लेकिन हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मैनहोल से भयंकर आग बाहर आई है. वायरल वीडियो अमेरिका के ब्रुकलिन शहर की बताई जा रही है.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सड़क के बीचों-बीच एक मैनहोल (नाले का ढक्कन) से अचानक एक भयंकर आग का गोला बाहर निकला. तेज आग की लपटें हवा में ऊपर तक उठीं और वहां मौजूद लोग घबराकर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. ये पूरा हादसा एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
FROM TRAFFIC TO FIREBALL: BROOKLYN MANHOLE GOES FULL MICHAEL BAY
One second it’s traffic, the next - a fireball erupts from a manhole on Central Ave in Bushwick, launching metal into the air and setting a car ablaze.
Locals screamed, alarms wailed, and the deli nearly went up… pic.twitter.com/wCyS2DWi0g
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) August 1, 2025
हो सकता था बड़ा धमाका
इस आग को गोले के धमाके से कुछ ही सेकेंड पहले वहां से कई गाड़ियां गुजरीं और एक कार तो बहुत ही कम फासले से उस आग की चपेट में आने से बच गई. जैसे ही आग निकली, आस-पास मौजूद लोग तुरंत वहां से भाग खड़े हुए. न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट (FDNY) ने बताया कि उन्होंने तुरंत कंपनी के कर्मचारियों को मौके पर भेजा. सौभाग्य से इस हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.
दूसरा धमाका भी हुआ
हालांकि बात यहीं पर खत्म नहीं हुई. करीब दो घंटे के बाद इस जगह से लगभग एक मील दूर लुईस एवेन्यू और पुलास्की स्ट्रीट के नजदीक एक और मैनहोल में आग लग गई. इस बार आग दुकानों और पार्क की गई कारों के बहुत पास पहुंच गई, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया.
वजह क्या हो सकती है?
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी वजह नहीं बताई गई है लेकिन अक्सर इस तरह की घटनाएं बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट, गैस रिसाव या मैनहोल में जमे केमिकल्स की प्रतिक्रिया की वजह से होती हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसी जगहों से दूर रहें और किसी भी असामान्य गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें.