नई दिल्ली. अमेरिका से गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की डिपोर्टेशन की खबर ने पूरे उत्तर भारत की क्राइम पॉलिटिक्स को हिला दिया है. लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल के भारत लौटते ही बड़े पुलिस ऑपरेशन, एनकाउंटर फियर, गैंग राइवलरी और सुरक्षा को लेकर सवाल तेज हो गए हैं. इन्हीं हालात के बीच न्यूज18 इंडिया ने अनमोल के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई से एक्सक्लूसिव बातचीत की, जिसमें उन्होंने परिवार की चिंता और सरकार से मांग साफ शब्दों में रखी.
‘हमें चैनलों से पता चला कि अनमोल लौट रहा है’
रमेश बिश्नोई ने इंटरव्यू की शुरुआत में ही कहा कि परिवार को अनमोल की डिपोर्टेशन की सूचना मीडिया से मिली. उन्होंने कहा, ‘हमें अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. हमने चैनल पर ही देखा कि अनमोल भारत आ रहा है. बाकी कानून अपना काम करे, हम उसका सम्मान करते हैं.’
लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने सबसे बड़ी चिंता बताई और कहा, ‘अगर भारत सरकार अनमोल को ला रही है तो उसकी जान की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी बनती है. परिवार बेहद चिंतित है. जैसे आप कह रहे हो कि कई गैंग अलग हो गए, विरोधी बढ़ गए – तो इस माहौल में सुरक्षा हमारी पहली मांग है.’
‘लॉरेंस को समाज में पद इसलिए दिया क्योंकि वह शिकार विरोधी है’
इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि परिवार ने जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को ‘अखिल भारतीय जीवधीक्षक युवा मोर्चा’ का राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों बनाया, तो रमेश ने इसे समाजिक मुद्दे से जोड़ा. उन्होंने कहा, ‘लॉरेंस ने हमेशा शिकार के खिलाफ आवाज उठाई है. सलमान खान केस भी इसी से जुड़ा है. इसलिए समाज ने उसे वह पद दिया. इसका किसी अपराध से कोई लेना-देना नहीं.’
गैंग विभाजन पर बड़ा जवाब – ‘हमें पता नहीं, सिर्फ मीडिया में देख रहे हैं’
मीडिया में चल रही ‘बिश्नोई गैंग के दो हिस्से’ वाली खबर पर रमेश ने कहा, ‘ये सब हम भी चैनल पर ही देखते हैं. हमें किसी से सीधी बात करने का मौका नहीं होता. क्या बंटा है, क्या नहीं – इसकी हमें कोई पर्सनल जानकारी नहीं.’ उन्होंने साफ कहा कि परिवार किसी गैंग ऑपरेशन में शामिल नहीं, सिर्फ कानून का पालन करने वाला है.
‘अनमोल को क्रिमिनल बना दिया गया, असली सच्चाई जांच में निकलेगी’
एक अहम सवाल पर रमेश बिश्नोई ने कहा कि अनमोल की छवि गलत तरीके से अपराधी की बना दी गई.
उन्होंने कहा, ‘अनमोल कोई क्रिमिनल नहीं था. सिर्फ इसलिए कि वह लॉरेंस का छोटा भाई है, उस पर FIR पर FIR लगती गई. वह बाहर कैसे गया, क्या हुआ – हमें भी आपके चैनल से ही पता चलता है.’ उन्होंने कहा कि अब असली सच्चाई जांच में ही सामने आएगी. उन्होंने कहा, ‘वो झूठा है, सही है, क्या रोल है – यह अब आगे अधिकारी देखेंगे. हमें सिर्फ इतना है कि उसका केस कानून के हिसाब से चले.’
परिवार की सबसे बड़ी गुहार – ‘सुरक्षा, सुरक्षा और सिर्फ सुरक्षा’
पूरे इंटरव्यू में रमेश बिश्नोई ने तीन बार एक ही बात दोहराई कि अनमोल की सुरक्षा भारत सरकार सुनिश्चित करे.
उन्होंने कहा, “हम कानून का सम्मान करते हैं. लेकिन जिस माहौल में उसे लाया जा रहा है, वह बेहद खतरनाक है. कई विरोधी हैं, कई गैंग दुश्मन बन चुके हैं. इसलिए सरकार को उसकी सुरक्षा पुख्ता करनी चाहिए.’
‘माता-पिता टूट चुके हैं, परिवार सिर्फ न्याय चाहता है’
रमेश ने बताया कि अनमोल और लॉरेंस – दोनों के खिलाफ कई केस हैं, एक जेल में है और दूसरा डिपोर्ट होकर कस्टडी में रहेगा. ऐसे माहौल में माता-पिता बुरी तरह परेशान हैं. उन्होंने कहा, ‘परिवार पूरी तरह तनाव में है. हम सिर्फ चाहते हैं कि कानून निष्पक्ष अपना काम करे और सरकार उसकी जान की जिम्मेदारी ले.’
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago
