इंडिया ओपन में भारत का सफर खत्म, क्वार्टर फाइनल में हारकर लक्ष्य सेन भी हुए बाहर

1 hour ago

Last Updated:January 16, 2026, 22:18 IST

India Open 750 Badminton Tournament: 24 साल के खिलाड़ी लक्ष्य सेन को पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के लिन चुन यी से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ इंडिया ओपन 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की चुनौती भी खत्म हो गई. कड़ी टक्कर वाले इस मुकाबले में लक्ष्य को 21-17, 13-21, 18-21 से हार मिली.

इंडिया ओपन में भारत का सफर खत्म, क्वार्टर फाइनल में हारकर लक्ष्य सेन भी बाहरक्वार्टर फाइनल में हारे लक्ष्य सेन

नई दिल्ली. अल्मोड़ा के 24 साल के खिलाड़ी लक्ष्य सेन इंडिया ओपन सुपर 750 के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के लिन चुन यी से हार गए, जिससे टूर्नामेंट में भारत की चुनौती भी खत्म हो गई. लक्ष्य ने तीन गेम तक चले मुकाबले में अच्छी टक्कर दी लेकिन आखिरी पलों में पिछड़ गए. उन्होंने मैच के निर्णायक समय में बढ़त गंवा दी और दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी से 21-17, 13-21, 18-21 से हार गए.

मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण था, जिसमें लंबी रैलियां और नेट पर तेज शॉट देखने को मिले. दोनों खिलाड़ियों ने तीन गेम में एक-दूसरे की सयंम और सटीकता की परीक्षा ली. लक्ष्य ने जोरदार शुरुआत की और लिन को तेज रैलियों में उलझाया. शुरुआती दौर में स्कोर 4-4 से 7-7 तक बराबर रहा, फिर लक्ष्य ब्रेक में आगे निकल गए. दो शानदार विनर से लक्ष्य 13-10 पर पहुंच गए और लिन की गलतियों की वजह से दबाव बनाकर स्कोर 16-11 तक बढ़ा लिया.

क्वार्टर फाइनल में हारे लक्ष्य सेन

54 शॉट की एक रैली के बाद लिन का शॉट बाहर गया जिससे लक्ष्य को पांच गेम प्वाइंट मिले और तीसरे मौके पर पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में हालात मुश्किल हो गए और लक्ष्य को शटल पर नियंत्रण करने में परेशानी हुई, जिससे वह ब्रेक में 11-5 से पीछे थे. एक क्रॉस-कोर्ट स्मैश और तेज रिटर्न से उन्होंने अंतर 7-12 तक कम किया. लिन की एक सर्विस बाहर गई तो स्कोर 9-14 हो गया, लेकिन बाएं हाथ के लिन ने फिर नियंत्रण हासिल कर लिया और 56 शॉट की रैली के बाद 18-13 पर पहुंच गए.

लक्ष्य इस गेम में बार-बार बेसलाइन से चूक गए जिससे लिन ने स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया. निर्णायक गेम में लक्ष्य ने 4-0 की बढ़त बना ली. लिन ने दो जंप स्मैश के साथ स्कोर खोला और 8-6 से आगे हो गए. लिन ने लगातार क्रॉस-कोर्ट स्मैश से 9-9 की बराबरी की और थोड़ी देर के लिए बढ़त बनाई. लक्ष्य ने फिर लय हासिल की और ब्रेक के बाद स्कोर 12-12 पर बराबर था. लेकिन लगातार तीन गलतियों से लक्ष्य 15-12 से आगे हो गए.

लिन फिर 15-15 पर बराबरी पर आ गए. 18-16 से पीछे होने पर लक्ष्य ने शानदार शॉट लगाया और बॉडी स्मैश से बराबरी कर ली. लिन ने भी मजबूत रिटर्न-टू-सर्व से जवाब दिया और दो अंक की बढ़त बनाई. जब लक्ष्य ने नेट में शॉट मारा तो लिन ने मैच प्वाइंट हासिल कर लिया. लक्ष्य रैली में पिछड़ गए और उनके कमजोर रिटर्न से लिन मैच जीतने में सफल रहे.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा...और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 16, 2026, 22:18 IST

homesports

इंडिया ओपन में भारत का सफर खत्म, क्वार्टर फाइनल में हारकर लक्ष्य सेन भी बाहर

Read Full Article at Source