DSP Kalpana Verma New Allegations: छत्तीसगढ़ पुलिस को क्या डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन के बीच के गहरे ‘प्रेम संबंध’ के सबूत मिल गए हैं? डीसपी कल्पना वर्मा पर क्या छत्तीसगढ़ पुलिस एक्शन लेने वाली है? बता दें कि जहां पहले कारोबारी दीपक टंडन ने डीएसपी कल्पना वर्मा पर प्रेम जाल में फंसाकर 2 करोड़ रुपये और कीमती सामान ठगने का आरोप लगाया था, वहीं अब डीएसपी ने पलटवार करते हुए कारोबारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस आरोप के बाद कारोबीर दीपक वर्मा पर गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है. एक दूसरे मामले में भी छत्तीसगढ़ की कोरबा कोर्ट ने कारोबारी दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. यह वारंट एक शख्स के साथ 28 लाख रुपये कथित फ्रॉड में जारी किया गया है. मामला 2020 का बताया जा रहा है. इस मामले में अदालत ने दीपक टंडन को 12 दिसंबर को पेश होने के निर्देश दिए हैं. इस बीच डीएसपी कल्पना वर्मा ने भी दीपक टंडन को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं.
DSP ने दीपक टंडन पर क्या-क्या आरोप लगाए
डीएसपी कल्पना वर्मा ने कारोबारी दीपक टंडन के वायरल सीसीटीवी फुटेज और कथित चैट पर प्रतिक्रिया दी है. डीएसपी ने टंडन के के पैसे वसूलने और कार देने के आरोप को झूठ बताया है. कल्पना वर्मा ने दावा किया है कि वह टंडन के होटल में पिता के बकाया 42 लाख रुपए लेने गई थीं. उनके पिता ने टंडन की पत्नी पर 75 लाख रुपए न लौटाने की शिकायत भी की है. अभी भी उनके पिता का दीपक टंडन पर करीब 42 लाख रुपए से ज्यादा का बकाया है. वही बकाया पैसे लेने उस दिन टंडन के होटल में गई थीं.
who is DSP Kalpana Verma, kalpna verma, raipur dsp: कौन हैं डीएसपी कल्पना वर्मा ?
कैसे दोनों में हुई थी दोस्ती?
डीएसपी ने बताया कि साल 2021 में जब वह महासमुंद में पोस्टेड थीं तो अपने कुछ साथियों के साथ टंडन के होटल आई थीं. वहीं उनसे पहली मुलाकात हुई थी, जो बाद में दोस्ती में बदल गई. रही बात कार की तो वह हमने दीपक टंडन की पत्नी बरखा टंडन से खरीदी थी. इसके सारे दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं. कार की आरसी भी उनके नाम ट्रांसफर करवाई गई थी.
क्या फंस जाएगा कारोबारी दीपक टंडन?
वहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिला डीएसपी कल्पना वर्मा से जुड़े कथित विवाद से संबंधित कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है. बता दें कि होटल कारोबारी दीपक टंडन की पत्नी बरखा टंडन ने सार्वजनिक रूप से डीएसपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. पुलिस मुख्यालय रायपुर ने स्पष्ट किया है कि प्रेम संबंध, शादी के झांसे, ठगी या ब्लैकमेलिंग जैसे किसी भी आरोप पर कोई भी एफआईआर अभी तक दर्ज नहीं हुआ है. दोनों तरफ से जो शिकायतें आई हैं, उसकी जांच की जा रही है.
DSP कल्पना वर्मा.
ब्लैकमेल, धोखाधड़ी और शादी…
डीएसपी कल्पना वर्मा ने भी आरोप लगाया है कि दीपक टंडन उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था और उनसे पैसे वसूलने की कोशिश कर रहा था. एक मामले में जनवरी महीने में कोर्ट का फैसला आना था इसलिए दीपक वर्मा ने उनकी छवि खराब करने के लिए उनका प्राइवेट चेट और फोटो लीक कर दिया. वर्मा ने कहा कि दीपक ने जानबूझकर उन्हें फंसाया और धोखा दिया. जब उन्होंने दीपक से दूरी बनानी शुरू की तो उसने उनके निजी संबंधों को सार्वजनिक करने की धमकी दी.
आशिकी का अंजाम कौन भुगतेगा?
बता दें कि कारोबारी दीपक टंडन ने डीएसपी कल्पना वर्मा पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसकी चर्चा रायपुर ही नहीं पूरे देश में होने लगी. सोशल मिडिया पर दोनों के प्राइवेट चैट और फोटो लीक हो गए. कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन की कहानी साल 2021 में शुरू हुई थी. शुरुआती मुलाकातों के बाद दोनों करीब आए और एक गहरे रोमांटिक संबंध में बंध गए. बताया जाता है कि दीपक टंडन ने डीएसपी पर आर्थिक रूप से काफी खर्च किया, जिसमें 2 करोड़ रुपये नकद, सोने और हीरे की रिंग शामिल थी.
क्यों चर्चा में छत्तीसगढ़ की यह सुंदर डीएसपी?
क्या दीपक टंडन गिरफ्तार होगा?
दीपक टंडन का आरोप है कि डीएसपी के साथ संबंधों को उसके परिवार में कलह शुरू होने के बाद, वह डीएसपी कल्पना वर्मा से दूर होने लगा. बाद में पूरे मामले में पैसे के लेन-देन विवाद भी शामिल हो गया. दीपक टंडन ने पैसे वापस मांगे और जब डीएसपी ने इंकार किया तो मामला पुलिस तक पहुंच गया. फिलहाल, यह मामला पुलिस के लिए एक जटिल पहेली बन गया है, जहां एक तरफ एक पुलिस अधिकारी पर आर्थिक धोखाधड़ी और दूसरी तरफ उसी अधिकारी द्वारा बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए गए हैं.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने दोनों तरफ की शिकायतों की जांच कर रही है और व्हाट्सएप चैट समेत अन्य सबूतों की फॉरेंसिक जांच करवाने पर विचार कर रही है. छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने कहा है कि पुलिस मुख्यालय के पास अब तक डीएसपी कल्पना वर्मा के खिलाफ कोई शिकायत नहीं पहुंची है. यदि किसी भी थाने में शिकायत दर्ज होती है तो संबंधित जिला एसपी जांच करेंगे और कर्रवाई करेंगे.
कुलमिलाकर पिछले तीन-चार दिनों से सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ की एक डीएसपी और एक करोड़पति कारोबारी का यह व्हाट्सएप चैट जो वायरल हो रहा था, उसकी कहानी से अब पर्दा उठने का समय आ गया है. दोनों के फोटो, व्हाट्सपएप चैट, वीडियो और दस्तावेज की जांच हो रही है. डीएसपी कल्पना वर्मा का कारोबारी की पत्नी को तलाक देने और शादी करने का दबाव बनाने से लेकर वीडियो कॉल पर बात करने की जांच होगी.

3 hours ago
