Live now
Last Updated:October 25, 2025, 20:47 IST
Live: महाराष्ट्र के सातारा में महिला डॉक्टर की आत्महत्या को लेकर बवाल मचा हुआ है. महिला ने एक पुलिस अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप है. एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच दिल्ली में तीन बदमाशों...और पढ़ें

Today Live: बिहार चुनाव की सरगर्मियों के बीच महाराष्ट्र के सातारा जिले में महिला डॉक्टर की आत्महत्या को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. डॉक्टर ने पुलिस अधिकारी पर प्रताड़ना का लगाया आरोप है. इस मामले में पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है. शनिवार सुबह में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. इस बीच अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने सब्र रखने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि डेडलाइन या बंदूक तानकर डील नहीं होती. इधर, दिल्ली में तीन बदमाशों का एनकाउंटर हुआ है. दिल्ली पुलिस ने घायल हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी तरह तमाम बड़ी खबरों पर हमारी नजर रहेगी. आप भी इस ब्लॉग के साथ तमाम अपडेट हासिल कर सकते हैं.
October 25, 2025 20:47 IST
Live: अब तक 1.5 करोड़ से अधिक यात्रियों ने भारतीय रेलवे की ट्रेनों से किया सफर
त्योहारों के मौसम में अब तक 1.5 करोड़ से अधिक यात्रियों ने भारतीय रेलवे की ट्रेनों से सफर किया है. रेलवे को उम्मीद है कि त्योहार खत्म होने तक यह संख्या 2.5 करोड़ से भी ज़्यादा हो जाएगी. भीड़ को संभालने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए बिहार और उसके आसपास के उत्तर प्रदेश के 30 बड़े स्टेशनों पर अस्थायी ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए गए हैं. यहां यात्रियों के बैठने और रुकने की व्यवस्था की गई है ताकि भीड़ को प्लेटफॉर्म पर न चढ़ने दिया जाए.
October 25, 2025 15:32 IST
Live: कांग्रेस का सरकार पर आरोप, आस्था के लिए वोट से खिलवाड़, छठ पूजा पर यातना भरी यात्रा
कांग्रेस ने सरकार पर आस्था के लिए वोट से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि छठ पूजा पर लोगों को यातना भरी यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. पार्टी ने कहा, “पीएम मोदी और रेल मंत्री ने 12000 ट्रेन चलाने की घोषणा की, लेकिन 1500 ट्रेन चली है… 1500 ट्रेन में 29 लाख यात्री जा सकते हैं, जबकि दावा एक करोड़ 53 लाख यात्रियों को ले जाने का दावा किया गया था.”
October 25, 2025 14:06 IST
Live: बीएसएफ ने भारत-पाक बोर्डर से 9 किलो हेरोइन पकड़ी
Live: बीएसएफ जवानों ने पिछले 24 घंटों में अमृतसर और फिरोजपुर सीमा पर कुल 4.898 किलोग्राम (कुल वजन) हेरोइन बरामद की. खुफिया जानकारी पर आधारित संयुक्त अभियान में, बीएसएफ जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर फिरोजपुर के जल्लोके गांव से सटे एक खेत से हेरोइन के 6 पैकेट (कुल वजन- 3.248 किलोग्राम) सफलतापूर्वक बरामद किए. पैकेटों पर पीले रंग का चिपकने वाला टेप लगा था, जो ड्रोन से गिराई गई खेप का संकेत था. अमृतसर सीमा पर सतर्क बीएसएफ जवानों ने मुल्लाकोट गांव के पास के एक इलाके से हेरोइन का 1 पैकेट (कुल वजन- 1.080 किलोग्राम) बरामद किया. अमृतसर के ही अजनाला के चहरपुर गांव के पास एक खेत से बीएसएफ जवानों ने हेरोइन का एक और पैकेट (कुल वजन- 570 ग्राम) बरामद किया. इस तरह कई अन्य जगहों से भी हेरोइन बरामद की गई.
October 25, 2025 13:04 IST
Live: आज पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं सीएम योगी
Live: CM योगी आज पीएम मोदी को यूपी में 8 साल की उपलब्धियों की जानकारी दे सकते हैं. दोनों के बीच विकसित भारत @47 पर होगी चर्चा हो सकती है. इस मुलाकात में योगी इस दिशा में यूपी सरकार के प्रयासों से पीएम को अवगत कराएंगे. साथ ही योगी जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित करेंगे.
October 25, 2025 11:45 IST
नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट का आदेश टला
नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट का आदेश टल गया है. उसने ईडी की शिकायत पर संज्ञान लेने का फैसला स्थगित कर दिया है. कोर्ट ने ईडी से कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है. अगली तारीख आदेश पत्र में दर्ज की जाएगी. आज ये मामला राउज एवेन्यू कोर्ट में स्थगित हुआ,
October 25, 2025 11:43 IST
Live: पीएम मोदी से मिलने पहुंचे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
Live: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए पहुंचे हैं. इस बीते रात में दिल्ली पहुंचे हैं. पीएम से मुलाकात के बाद वह फिर मुंबई लौट जाएंगे.
October 25, 2025 09:51 IST
Today Live: दिल्ली दौरे पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे
Today Live: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नई दिल्ली दौरे पर हैं. बीती आधी रात को ही एकनाथ शिंदे नई दिल्ली पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक वे यहां कुछ अहम बैठकों में शामिल होने आए हैं. उपमुख्यमंत्री शिंदे शनिवार सुबह बैठकों का सिलसिला पूरा करने के बाद दोपहर में मुंबई के लिए रवाना होंगे.
October 25, 2025 09:33 IST
Today Live: दिल्ली में एक शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल
Today Live: रघुराज सिंह की रॉड और डंडे से पिटाई. दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के आलीगांव की घटना. पुलिस के मुताबिक 24 अक्टूबर को रघुराज कार से अपने घर से ऑफिस जा रहे थे तभी मोहित और उसके दोस्त आए और पहले रघुराज की कार का शीशा फोड़ा फिर कार से निकालकर उनकी पिटाई की.मारपीट में रघुराज गंभीर रूप से घायल है और उनके दोनों पैरों में फ्रैक्चर है. पुलिस के मुताबिक मोहित ने 2 साल पहले आलीगांव में एक प्लॉट खरीदा था और उसमें कंस्ट्रक्शन करवा था. लेकिन एक महीने बाद ही डीडीए ने उसे तोड़ दिया. मोहित को शक था कि रघुराज ने उसकी डीडीए में शिकायत की है. इसी के चलते उसने रघुराज की पिटाई की. दिल्ली के सरिता बिहार थाने में केस दर्ज कर पुलिस मोहित और उसके साथियों की तलाश कर रही है.
October 25, 2025 09:26 IST
: दिल्ली के नागलोई इलाके में एनकाउंटर
: आउटर दिल्ली के नांगलोई इलाके में शनिवार सुबह एनकाउंटर के बाद दिल्ली पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा. दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर में 3 बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशो पर पुलिस पर फायरिंग करने के मामले पहले से दर्ज हैं.
First Published :
October 25, 2025, 09:20 IST

3 hours ago
