अब यात्रियों की बल्‍ले-बल्‍ले, ट्रेन से सफर करो,ईनाम भी पाओ, यहां जानें तरीका

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 19:25 IST

ट्रेनों के सफर करने वालों यात्रियों के लिए गुड न्‍यूज है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों के अभियान शुरू किया है. इसके तहत सफर करो और ईनाम भी पाओ. इसके लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं है. बस आपको सफर के दौरान अनु...और पढ़ें

अब यात्रियों की बल्‍ले-बल्‍ले, ट्रेन से सफर करो,ईनाम भी पाओ, यहां जानें तरीका

रेलवे यात्रियों को दे रहा ईनाम जीतने का मौका.

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने यात्रियों के अभियान शुरू किया है. इसके तहत सफर करो और ईनाम भी पाओ. आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं है. बस आपको सफर के दौरान अनुभव को भारतीय रेलवे से शेयर करना होगा. यदि आपके पास रेल यात्रा का कोई यादगार अनुभव है, जिसे सभी के साथ साझा करना चाहते हैं, तो रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना 2025 आपके लिए सुनहरा अवसर है. इस प्रतियोगिता में भाग लेकर नकद पुरस्कार जीत सकते हैं.

रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में हिंदी में मौलिक और रोचक यात्रा वृत्तांत लिखने वाले प्रतिभागियों को 10,000 रुपये (प्रथम पुरस्कार), 8,000 रुपये (द्वितीय पुरस्कार), 6,000 रुपये (तृतीय पुरस्कार) और पांच प्रेरणा पुरस्कार (प्रत्येक 4,000 रुपये) दिए जाएंगे.

ये हैं शर्ते

आपकी कहानी 3000 से 3500 शब्दों के बीच होनी चाहिए, जिसे डबल स्पेस में टाइप किया गया हो और प्रत्येक पृष्ठ पर क्रम संख्या अंकित हो. कुल शब्दों की संख्या भी स्पष्ट रूप से लिखी जानी चाहिए. साथ ही, अपने वृत्तांत के साथ एक अलग पृष्ठ पर अपना नाम, पदनाम, आयु, पता, मातृभाषा, मोबाइल नंबर और ई-मेल जरूर भेजें.

मामला दर्ज नहीं होना चाहिए

यदि आप सरकारी सेवा में हैं, तो आपको प्रमाणित करना होगा कि आपके विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक मामला लंबित नहीं है. अन्य प्रतिभागियों को यह पुष्टि करनी होगी कि उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला विचाराधीन नहीं है. साथ ही, सभी प्रतिभागियों को यह घोषणा करनी होगी कि उनकी रचना मौलिक है और इसे पहले किसी अन्य प्रतियोगिता में पुरस्कृत नहीं किया गया है.

इस पते पर भेजें

अपनी प्रविष्टि दो प्रतियों में 31 जुलाई, 2025 तक दिए गए पते पर भेजें. सहायक निदेशक, हिंदी (प्रशिक्षण), कमरा नंबर-316, कॉफमो रेल कार्यालय परिसर, तिलक ब्रिज, आईटीओ, नई दिल्ली.

Generated image

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 08, 2025, 19:25 IST

homenation

अब यात्रियों की बल्‍ले-बल्‍ले, ट्रेन से सफर करो,ईनाम भी पाओ, यहां जानें तरीका

Read Full Article at Source