अब हैदराबाद में लीजिए जापानी स्वाद का मज़ा... वो भी बिल्कुल मुफ्त

13 hours ago

Last Updated:October 25, 2025, 14:47 IST

जापानी संस्कृति, कला, भोजन और परंपराओं से रूबरू कराएगा 30वां हैदराबाद जापान महोत्सव, जो 25–26 अक्टूबर 2025 को माधापुर स्थित स्टेट आर्ट गैलरी में आयोजित होगा. Na Ra Japan Hub द्वारा आयोजित और जापान कॉन्सुलेट, JETRO और जापान फाउंडेशन के सहयोग से यह दो दिवसीय उत्सव आपको जापानी मार्शल आर्ट, मंगा वर्कशॉप, कॉस्प्ले, कराओके, इकेबाना, ओरिगामी और जापानी चाय समारोह जैसी अनोखी गतिविधियों में डुबो देगा.

हैदराबाद. आज एक ऐसा शहर बन चुका है जो आपको दुनिया भर के अनुभव एक ही छत के नीचे प्रदान करता है. उत्तर भारतीय थाली से लेकर बंगाली मिठाइयां तक, जापानी सुशी से लेकर तुर्की बकलावा तक — यहां भारत और विश्व की विविध संस्कृतियों और व्यंजनों का अनूठा संगम देखने को मिलता है. अब यह वैश्विक प्रभाव सिर्फ खानपान और फैशन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कला, संस्कृति और अंतरराष्ट्रीय उत्सवों तक फैल गया है.

इसी कड़ी में 30वां हैदराबाद जापान महोत्सव भी आपका इंतज़ार कर रहा है, जो जापानी संस्कृति की झलक हैदराबाद तक लेकर आ रहा है. यह दो दिवसीय कार्यक्रम 25 और 26 अक्टूबर 2025 को माधापुर स्थित स्टेट आर्ट गैलरी में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. Na Ra Japan Hub द्वारा आयोजित इस महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क है, इसे चेन्नई स्थित जापान के कॉन्सुलेट, JETRO और जापान फाउंडेशन जैसे संगठनों का समर्थन प्राप्त है. यह उत्सव जापान की कला, शिक्षा, भोजन और पारंपरिक कला रूपों को एक मंच पर प्रस्तुत करेगा.

प्रदर्शन, कला और वर्कशॉप
इसमें आप जापानी मार्शल आर्ट के शानदार प्रदर्शन, मंगा ड्रॉइंग वर्कशॉप, भारतीय और जापानी लोकनृत्य तथा जापानी कलाकारों के लाइव संगीत का आनंद ले सकते हैं. साथ ही, कुचिपुड़ी नृत्य कां विशेष प्रदर्शन भारत-जापान मित्रता को दर्शाएगा. किमोनो-साड़ी फैशन शो, कॉस्प्ले परेड, जापानी खेल और कराओके जैसे मज़ेदार आयोजन भी होंगे.

सांस्कृतिक गतिविधियां
महोत्सव में इकेबाना फ्लोरल आर्ट, ओरिगामी, सुमी पेंटिंग, बोनसाई और जापानी चाय समारोह जैसी सांस्कृतिक कलाओं का प्रदर्शन भी होगा, जिन्हें श्रीमती सुचित्रा रेड्डी और हैदराबाद स्थित ओहारा स्कूल ऑफ इकेबाना जैसे विशेषज्ञ संचालित करेंगे. गोल्डन ड्रैगन्स और अन्य कलाकारों की प्रस्तुतियां पारंपरिक और आधुनिक जापान की झलक दिखाएंगी.  इस उत्सव में छात्रों के लिए ओरिगामी, पेंटिंग और जापानी भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा, जापानी भाषा सीखने, जापान में उच्च शिक्षा और इकिगाई जैसे विषयों पर सत्र भी रखे जाएंगे, जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित होंगे.

प्रदर्शनियों और वार्ताओं के अलावा, यहां जापानी हस्तशिल्प, किराना सामान, रोबोटिक्स प्रदर्शन और जापानी व्यंजनों की स्टॉलें भी लगेंगी. यह महोत्सव शिक्षा, कला और मनोरंजन का बेहतरीन मेल है, जो इसे परिवारों, छात्रों और संस्कृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श सप्ताहांत बनाता है. तो अगर आपने कभी जापान जाने का सपना देखा है, तो यह महोत्सव हैदराबाद में रहते हुए ही वह अनुभव पाने का सुनहरा मौका है.

Monali Paul

Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW...और पढ़ें

Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW...

और पढ़ें

Location :

Hyderabad,Telangana

First Published :

October 25, 2025, 14:47 IST

Read Full Article at Source