अमित शाह की पर्सनल लाइफ के 5 सीक्रेट, बताया बचपन का क्या था नाम

1 week ago

Last Updated:April 09, 2025, 21:53 IST

Rising Bharat Summit 2025: 'राइजिंग भारत समिट 2025' में गृह मंत्री अमित शाह ने पर्सनल लाइफ के 5 सीक्रेट्स शेयर किए. उन्होंने अपने नामकरण, अमेरिका जाने की इच्छा, पीएम मोदी के साथ केमिस्ट्री और फुर्सत के पलों पर ...और पढ़ें

अमित शाह की पर्सनल लाइफ के 5 सीक्रेट, बताया बचपन का क्या था नाम

News18 के ‘राइजिंग भारत समिट 2025’ पर कई राज खोले. (फोटो NW18)

हाइलाइट्स

अमित शाह ने बचपन का नाम 'पूनम' बताया.शाह ने अमेरिका जाने की इच्छा को नकारा.फुर्सत में किताबें पढ़ना और संगीत सुनना पसंद.

नई दिल्ली: ‘राइजिंग भारत समिट 2025’ का आज दूसरा और आखिरी दिन है. इसमें आज गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की. उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. वैसे तो अमित शाह पर्सनल लाइफ पर ज्यादा बोलते नहीं हैं लेकिन News18 के ‘राइजिंग भारत समिट 2025’ पर उन्होंने बात भी की और कई राज भी खोले. आइए इस खबर में पढ़ते हैं अमित शाह की पर्सनल लाइफ के 5 सीक्रेट.

अमति शाह ने अपने नामकरण की देरी पर भी एक शानदार राज खोला. उन्होंने कहा मेरी बुआ ने मन्नत मांगी थी कि जब मैं 5 साल को होऊंगा तब नाम तय किया जाएगा. चूंकि मैं पूनम के दिन जन्मा था तो सब पूनम कहते थे. इसमें कोई बड़ा रहस्य नहीं है भाई. हर एक बच्चे के साथ गांव में होता है.

पढ़ें- जिनकी मातृ भाषा ही भारत की नहीं… गांधी परिवार पर अमित शाह का प्रहार, बोले- वो क्या बात करेंगे

कैसे पड़ा पूनम नाम?
जब उनसे सवाल पूछा गया कि जब आप 11 साल के थे तो आपके घर वाले चाहते थे कि आप अमेरिका चले जाएं. इस सवाल पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा छोड़ो मैं भारत छोड़कर कहीं नहीं जाने वाला. मैं यहीं रहूंगा, यहीं लड़ूंगा और यहीं जिऊंगा.

PM मोदी के साथ केमिस्ट्री का राज
गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, कोई भी कार्यकर्ता एक साथ काम करते हैं. या एक कार्यकर्ता और एक नेता इतने लंबे समय तक साथ में काम करते हैं तो एक-दूसरे के काम करने के तरीके भी समझ में आ जाते हैं. एक दूसरे के ढंग के साथ-साथ एक दूसरे का स्वभाव भी समझ में आ जाता है. अंत में चाहे मोदी जी हों या मैं, हमें अपने विचारधारा के अनुरूप काम करना है.

क्यों नहीं होता पीएम मोदी अमित शाह में मतभेद?
उन्होंने आगे कहा जो हमारी विचार धारा है वही हमारे लिए दिशा निर्देश हैं इसलिए हमारे बीच में कोई मतभेद नहीं होते. हम एक दूसरे को कंट्रीब्यूट कर रहे हैं. मोदी जी हमारे नेता हैं हम सब कार्यकर्ता हैं. जो नीचे काम करने वाले कार्यकर्ता हैं मोदी जी उनकी गलतियों को माफ करते हैं और उन्हें सुधारते हैं.

फुर्सत के पल में क्या करेंगे अमित शाह?
देश में गृह मंत्री अमित शाह से News18 के ‘राइजिंग भारत समिट 2025’ में जब पूछा गया कि मान लीजिए एक दिन फुर्सत हो कोई मीटिंग करने के लिए ना हो आपके पास पूरा समय हो अपने लिए तो उस दिन आप क्या करेंगे. इस पर अमित शाह ने जो जवाब दिया वह काफी मजेदार है. उन्होंने कहा मेरे पास 8000 किताबें हैं, बहुत पढ़ना बाकी है. जरूर पढ़ूंगा और संगीत सुनते-सुनते पढ़ूंगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 09, 2025, 21:53 IST

homenation

अमित शाह की पर्सनल लाइफ के 5 सीक्रेट, बताया बचपन का क्या था नाम

Read Full Article at Source