Last Updated:December 31, 2025, 06:43 IST
Jammu Kashmir News: विदेश में रहकर घाटी को सुलगाने की कोशिश करने वाले 3 लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. अमेरिका और जर्मनी में रहते हुए जम्मू-कश्मीर के अमन चैन बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तीन लोगों पर कश्मीर पुलिस ने केस दर्ज किया है. उनको 3 जनवरी से पहले कोर्ट में हाजिर होना होगा. दरअसल, ये अलगाववादियों के इशारों पर काम कर रहे थे.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विदेश में रहकर सोशल मीडिया के जरिए घाटी में हिंसा भड़काने की कोशिश करने वाले तीन लोगों पर केस दर्ज किया है. (फाइल फोटो)Jammu Kashmir : सात समंदर पार अमेरिका और जर्मनी में बैठकर कश्मीर घाटी में हिंसा भड़काने और अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अब तक का सबसे कड़ा प्रहार किया है. पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) विंग ने अमेरिका में रहने वाले मुबीन अहमद शाह और टोनी अशाई (अजीजुल हसन) के साथ-साथ जर्मनी में रह रही रिफत वानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने सोशल मीडिया को एक ‘हथियार’ (Weaponizing Social Media) की तरह इस्तेमाल कर कश्मीर में पत्थरबाजी, हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए लोगों को उकसाया.
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि ये तीनों आरोपी घाटी के भीतर और बाहर बैठे अलगाववादी ताकतों के इशारे पर एक गहरी साजिश रच रहे थे. इनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) की धारा 13 और आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सीआईके का कहना है कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी कि ये लोग “राष्ट्रविरोधी तत्वों” के साथ मिलकर सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भड़काने और जन-अशांति (Mass Unrest) पैदा करने का षड्यंत्र रच रहे थे.
जनवरी के अंत तक कोर्ट में लगानी होगी हाजिरी
इस मामले में श्रीनगर की विशेष एनआईए (NIA) अदालत ने भी सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 के तहत उद्घोषणा (Proclamation) जारी कर दी है. अदालत ने साफ निर्देश दिया है कि ये तीनों जनवरी के अंत तक श्रीनगर कोर्ट के सामने पेश हों. अगर ये आरोपी तय समय सीमा के भीतर सरेंडर नहीं करते हैं, तो इन्हें भगोड़ा घोषित कर इनकी संपत्ति कुर्क करने जैसी आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 31, 2025, 06:43 IST

2 hours ago
