असम को दहलाने की थी साजिश, 15 अगस्त को लगा दिए थे 24 बम... फिर कैसे टला खतरा?

1 month ago

गुवाहाटी. असम में 15 अगस्त के दिन एक बड़ी तबाही फैलाने की आतंकवादी संगठन उल्फा (इंडिपेंडेंट) की साजिश विफल हो गई. प्रतिबंधित आतंकी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडिपेंडेंट) ने स्वतंत्रता दिवस पर विस्फोट करने के लिए राज्य में 24 जगहों पर बम लगाने का दावा किया है. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को असम के पांच जिलों से आठ ‘विस्फोटक जैसे’ सामान बरामद किए हैं. कई मीडिया हाउस को कथित तौर पर उल्फा (आई) से भेजे गए ईमेल में आतंकी संगठन ने दावा किया कि उसके द्वारा लगाए गए बम तकनीकी विफलता के कारण नहीं फटे. इसके कारण असम में कई जगहों पर होने वाली तबाही टल गई.

आतंकी संगठन उल्फा (आई) ने कहा कि इन बमों को 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच विस्फोट करना था. लेकिन ऐसा नहीं होने पर उल्फा (आई) ने कहा कि वह उन्हें खोजने और निष्क्रिय करने के लिए जनता की मदद मांग रहा है. उसने राज्य भर में 19 जगहों की एक लिस्ट भेजी, जहां उसने कहा कि बम लगाए गए थे. आतंकी संगठन ने कहा कि बम रखे जाने की बाकी पांच जगहों का पता नहीं लगाया जा सका. इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया. जिसके नतीजे में आठ बम बरामद हुए. हालांकि पुलिस ने कहा कि इनमें धमाके के जरूरी उपकरण नहीं लगा था.

असम पुलिस ने कहा कि इनमें से दो बम गुवाहाटी से और बाकी लखीमपुर, शिवसागर, नलबाड़ी और नागांव से बरामद किए गए.

Tags: Assam, Assam news, Assam Police, Bomb Blast

FIRST PUBLISHED :

August 16, 2024, 07:47 IST

Read Full Article at Source