असीम मुनीर की टू नेशन थ्‍योरी को फारूक अब्दुल्ला ने बताया बकवास

3 hours ago

Last Updated:April 28, 2025, 17:18 IST

फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर की 'टू नेशन थ्योरी' की आलोचना की और कहा कि कश्मीर के लोग इसे नहीं मानते. उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा की और कश्मीर आने की अपील की.

असीम मुनीर की टू नेशन थ्‍योरी को फारूक अब्दुल्ला ने बताया बकवास

फारूक अब्‍दुल्‍ला ने असीम मुनीर के बयान को बकवास बताया.

हाइलाइट्स

फारूक अब्दुल्ला ने पाक आर्मी चीफ 'टू नेशन थ्योरी' की आलोचना की.फारूक अब्दुल्ला ने कहा-ऐसी सजा मिले जो पहले कभी न मिली होपूर्व मुख्‍यमंत्री ने पर्यटकों से कश्मीर आने की अपील की.

पाक‍िस्‍तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर ने कुछ द‍िनों पहले ‘टू नेशन थ्‍योरी’ समझाया था. बताया था क‍ि कैसे ह‍िन्‍दू और मुसलमान अलग अलग हैं और उसके बाद पहलगाम जैसा नृशंस हमला हो गया. तब से असीम मुनीर पर ही सवाल है. ऐसा लग रहा है क‍ि यह सबकुछ असीम मुनीर की प्‍लानिंग के तहत हुआ. क्‍योंक‍ि उनका मकसद कश्मीर पर नजर गड़ाना था. उस कश्मीर पर, जो पाक‍िस्‍तान की सोच से कोसों दूर जा चुका है. अब असीम मुनीर की इसी ‘टू नेशन थ्‍योरी’ की हवा जम्‍मू कश्मीर के ही बाशिंदे और पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने निकाल दी है. उन्‍होंने चुटकी में समझा द‍िया क‍ि ‘टू नेशन थ्‍योरी’ क्‍या है और कश्मीर‍ियों के ल‍िउ उसके मायने क्‍या हैं?

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हमें अफसोस है क‍ि हमारा पड़ोसी आज भी नहीं समझ पा रहा है क‍ि उसने मानवता की हत्‍या की है. अगर उन्‍हें लगता है क‍ि ऐसा करके हम पाक‍िस्‍तान के साथ चले जाएंगे तो हमें उनकी गलतफहमी दूर कर देनी चाह‍िए. हम 1947 में उनके साथ नहीं गए तो आज क्‍या जाएंगे? हमने ‘टू नेशन थ्‍योरी’ को पानी में फेंक द‍िया. आज भी हम ‘टू नेशन थ्‍योरी’ को स्‍वीकार करने के ल‍िए तैयार नहीं हैं. ह‍िन्‍दू मुस्‍ल‍िम सिख ईसाई सब एक हैं. सब मिलकर पाक‍िस्‍तान को जवाब देंगे. पाक‍िस्‍तान हमें कमजोर नहीं कर सकता.

ऐसी कार्रवाई हो जो पहले कभी न हुई हो
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, पहलगाम हमले के बाद आज देश चाहता है क‍ि ऐसी कार्रवाई की जाए ताक‍ि इस तरह के हमले कभी न हों. पहलगाम के गुनहगारों का हिसाब होना चाहिए. अब्दुल्ला ने पर्यटकों से भी कश्मीर आने की अपील की, ताकि आतंक के खिलाफ संदेश दिया जा सके. पाक‍िस्‍तान की आलोचना करते हुए अब्‍दुल्‍ला ने कहा, उन लोगों ने मानवता की हत्‍या की है. उन्‍हें भारत से अपने सिद्धांतों पर समझौता करने की उम्‍मीद नहीं करनी चाह‍िए. मैं बार-बार पाक‍िस्‍तान के साथ बातचीत का पक्षधर रहा हूं. लेकिन हमल उन लोगों को कैसे जवाब देंगे, जिन्‍होंने अपने प्र‍ियजनों को इस हमले में खो द‍िया? फारूक अब्दुल्ला ने पर्यटकों से भी कश्मीर आने की अपील की, ताकि आतंक के खिलाफ संदेश दिया जा सके.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

April 28, 2025, 17:18 IST

homenation

असीम मुनीर की टू नेशन थ्‍योरी को फारूक अब्दुल्ला ने बताया बकवास

Read Full Article at Source