अहमदाबाद का अनोखा बाजार, यहाँ 100 रुपये में मिलते हैं तांबे-पीतल के बर्तन

2 weeks ago

अहमदाबाद: ये शहर अपने पुराने बाजारों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. अहमदाबाद के घाटलोडिया गांव में स्थित वासन मार्केट बर्तनों की खरीद-फरोख्त के लिए मशहूर है. यहां आपको छोटे चम्मच से लेकर कागज के पीपे, कोठी, कोठार तक हर प्रकार के बर्तन सस्ते दामों पर मिल जाएंगे. इसमें तांबा, पीतल, स्टील, एल्यूमीनियम और फाइबर जैसी विभिन्न सामग्रियों के बर्तन शामिल हैं.

त्योहारों और रिवाजों में बर्तनों की मांग
आमतौर पर त्योहारों के दौरान या नया घर खरीदते समय खाना पकाने के बर्तनों की सबसे पहले जरूरत होती है. कुछ समाजों या गांवों में रीति-रिवाज के अनुसार बर्तन देने की परंपरा आज भी देखी जाती है. इसी के लिए अहमदाबाद के घाटलोडिया गांव में स्थित वासन मार्केट पुराने और नए बर्तनों की खरीद-फरोख्त के लिए प्रसिद्ध है. यहां आप हर प्रकार के बर्तन थोक दाम पर खरीद सकते हैं.

अलग-अलग धातुओं के बर्तनों के उपयोग
अलग-अलग धातु के बर्तनों का उपयोग अलग-अलग उद्देश्यों के लिए किया जाता है. कांसे के बर्तन देखने में सुंदर और आकर्षक होते हैं, इसलिए इनका उपयोग घर की सजावट के लिए किया जाता है. तांबे, पीतल और कांसे के बर्तनों में खाना पकाने या खाने से स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. नॉन-स्टिक बर्तनों में खाना पकाने से तेल भी कम लगता है और खाना बर्तन में चिपकता नहीं है. इतना ही नहीं, शादी-ब्याह में बेटी को दिए जाने वाले बर्तन भी यहां अन्य बाजारों की तुलना में सस्ते दामों पर मिल जाते हैं.

वासन मार्केट की लोकप्रियता
‘लोकल 18’ से बात करते हुए बिजनेसमैन ईश्वरभाई पटेल ने कहा, “हर किसी के घर में नए-पुराने हर प्रकार के बर्तन मिल जाते हैं. यहां ज्यादातर स्टील, एल्युमीनियम और फाइबर के बर्तन मिल सकते हैं. इसके अलावा तांबे और पीतल के अन्य प्रकार के बर्तन भी उपलब्ध हैं. यहां चम्मच से लेकर बड़े पैन और पीपे तक सब मिलते हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक होती है.”

सस्ती कीमतों पर बर्तन उपलब्ध
यहां हर प्रकार के बर्तन सस्ती कीमतों पर उपलब्ध होने के कारण लोग बड़ी मात्रा में खरीदारी करने आते हैं. कई लोग अपना पुराना सामान देकर भी नया खरीद लेते हैं.

Tags: Gujarat, Local18, Special Project

FIRST PUBLISHED :

November 5, 2024, 14:09 IST

Read Full Article at Source