आ गई एमपी बोर्ड परीक्षा की डेट, सबसे पहले होगा हिंदी का पेपर, देखें शेडयूल

1 month ago
 एमपी बोर्ड परीक्षा फरवरी में होगीMP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड परीक्षा फरवरी में होगी

भोपाल (MP Board Exam 2025 Date). कई बोर्ड ने साल 2025 का संभावित एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा डेट की जानकारी दे दी है. अगर आप 2025 में एमपी बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं तो आपको इस शेड्यूल की जानकारी जरूर पता होनी चाहिए. एमपी बोर्ड क्लास 10, 12वीं परीक्षा 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स MPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का संभावित शेड्यूल जारी किया है. इसे जरूरत पड़ने पर बदला भी जा सकता है. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं (दोनों क्लासेस की) परीक्षाएं साल 2025 की फरवरी में होंगी (MP Board 10, 12 Exam 2025). इसका मतलब है कि एमपी प्री बोर्ड परीक्षा दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच में आयोजित करवा ली जाएंगी. एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 का पूरा टाइमटेबल mpbse.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं.

MP Board 10th Exam 2025: एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा कब होगी?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार, 10वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 के बीच होगी. इसमें हिंदी विषय का पेपर सबसे पहले होगा. वहीं, विज्ञान यानी साइंस का पेपर सबसे लास्ट में होगा. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी. बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगी यानी सभी एग्जाम्स मॉर्निंग शिफ्ट में होंगे (MP Board Exam Timings).

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से होंगी, टाइम टेबल जारी

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अगले साल 25 फरवरी से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टाइम टेबल जारी किया है। @JansamparkMP @probhopal @udaypratapmp pic.twitter.com/2teFrozAEm

— School Education Department, MP (@schooledump) August 6, 2024

MP Board 10th Exam Time Table: एमपी बोर्ड 10वीं टाइमटेबल 2025
27 फरवरी 2025- हिंदी
28 फरवरी 2025- उर्दू
1 मार्च 2025- NSFQ
3 मार्च 2025- इंग्लिश
5 मार्च 2025- इस दिन दो पेपर होंगे. मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी और मूक बाधिर एवं दृष्टिहीन छात्रों के लिए चित्रकला, गायन-वादन, तबला पखावज, कंप्यूटर
6 मार्च 2025- संस्कृत
10 मार्च 2025- गणित
13 मार्च 2025- सामाजिक विज्ञान
19 मार्च 2025- विज्ञान

यह भी पढ़ें- नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें? डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं मार्क्स

Tags: Board exam news, Board Examination date, Board exams, Madhya pradesh news, Mp news

FIRST PUBLISHED :

August 6, 2024, 15:46 IST

Read Full Article at Source