आखिरी धर्म इस्लाम है... ये क्‍या बोल गए फारुख अब्दुल्ला? मचा बवाल

1 week ago

Last Updated:April 11, 2025, 15:39 IST

Jammu Kashmir News Today: जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्‍दुल्‍ला ने विवादित बयान दिया है। उनका कहना है कि जो आखिरी धर्म है वो इस्लाम है, वो कुरान है और जो आखिरी है वो पैगम्बर करीम है.

आखिरी धर्म इस्लाम है... ये क्‍या बोल गए फारुख अब्दुल्ला? मचा बवाल

फारुख अब्‍दुल्‍ला ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. (File Photo)

नई दिल्‍ली. जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व सीएम और घाटी के मौजूदा सीएम के पिता फारुख अब्‍दुल्‍ला ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसके बाद बवाल मच गया है। फारुख अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि जो आखिरी धर्म है वो इस्लाम है, वो कुरान है और जो आखिरी है वो पैगम्बर करीम है. जो भी इसका समर्थन करेगा वो जो चाहे करे दुश्मन इस्लाम है. किसी को भी उनके साथ किसी भी तरह से नहीं चलना चाहिए वो नर्क की तरफ जा रहे हैं और जो भी उनके साथ जाएगा वो भी नर्क में जाएगा.

First Published :

April 11, 2025, 15:39 IST

homenation

आखिरी धर्म इस्लाम है... ये क्‍या बोल गए फारुख अब्दुल्ला? मचा बवाल

Read Full Article at Source