आग की भट्टी बना राजस्‍थान, दिल्‍ली से MP तक लू से बुरा हाल, बारिश पर आया अपडेट

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 07:13 IST

Delhi NCR Weather Forecast: दिल्‍ली एनसीआर में लू का सितम जारी है. राजस्‍थान और गुजरात तो आग की भट्टी बन गए हैं. वहीं, पंजाब से लेकर उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा, मध्‍य प्रदेश व बिहार जैसे राज्‍यों में भी हीट-वेव क...और पढ़ें

आग की भट्टी बना राजस्‍थान, दिल्‍ली से MP तक लू से बुरा हाल, बारिश पर आया अपडेट

गर्मी लगातार कहर ढहा रही है. (PTI)

हाइलाइट्स

IMD ने दिल्‍ली-NCR सहित तमाम उत्‍तर भारत में भीषण गर्मी की संभावना जताई हैराजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, MP में तापमान 42 से 45 डिग्री के बीच रहेगा.मौसम विभाग का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ भी जल्‍द सक्रिय हो रहा है.

Delhi NCR Weather Forecast: जैसे-जैसे अप्रैल का महीना आगे बढ़ रहा है, दिल्‍ली से महाराष्‍ट्र तक और गुजरात से मध्‍य प्रदेश व गुजरात तक हर जगह भीषण गर्मी कहर ढहा रही है. राजस्‍थान और गुजरात के कुछ क्षेत्रों में तो तापमान 45 डिग्री को अभी से क्रॉस कर चुका है. हीट वेव पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश सहित बिहार और झारखंड में परेशानी का सबब बनी हुई है. ऐसे में हर किसी को इंतजार है कि कब बारिश होगी. अगर बारिश ना भी हो तो कम से कम इतनी भीषण गर्मी से रहत कब और कैसे मिलेगी? इसपर IMD की तरफ से एक गुड न्‍यूज दी गई है.

मौसम विभाग का कहना है कि 7 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस का स्‍पेल आ रहा है. करीब 10 अप्रैल तक एक्टिव रहने वाले इस विक्षोभ के कारण चाहे सब जगह बारिश ना भी हो लेकिन कम से कम तेज लू वाली गर्मी से कुछ दिनों के लिए राहत जरूर मिल सकती है. बादल और हवाओं के कारण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आगे आने वाले दिनों में गर्मी अभी और सताने वाली है. यह तो अभी शुरुआत है, लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी के लिए खुद को तैयार करना होगा.

मौसम विभाग का कहना है कि आठ अप्रैल यानी आज दिल्‍ली, गाजियाबाद, नोएडा सहित अंबाला, चंडीगढ़, लुधियाना व जयपुर जैसे शहरों में तापमान 40 के आसपास ही रहेगा। लोगों को सलाह दी गई है कि वो समय-समय पर पानी पीते रहें. बेहद जरूरी होने  पर ही तेज धूप में घर से बाहर निकलें.उधर बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से दक्षिण-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बन गया है. यह इस मौसम का पहला लो प्रेशर सिस्टम है. यह सिस्टम अगले 24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा.

केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक एक तरफ उत्‍तर, मध्‍य और पश्चिमी भारत में गर्मी कहर ढहा रही है, वहीं दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में आज भारी बारिश की संभावना है. कुछ स्‍थानों पर बिजली भी गिर सकती है. इसके अलावा ओडिशा, तेलांगाना, आंध्र प्रदेश में आज आंधी तूफान और कुछ स्‍थानों पर बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है.

First Published :

April 08, 2025, 06:57 IST

homenation

आग की भट्टी बना राजस्‍थान, दिल्‍ली से MP तक लू से बुरा हाल, बारिश पर आया अपडेट

Read Full Article at Source