Last Updated:December 12, 2025, 12:22 IST
Parliament Winter Session LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र में अभी तक कई तरह के दृश्य देखने को मिले हैं. SIR और चुनाव सुधार के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक देखने को मिली. विपक्षी दलों ने सदन का ...और पढ़ें

Parliament Winter Session LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली है. (फाइल फोटो/PTI)
Parliament Winter Session LIVE: भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने विपक्ष और खास तौर पर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने सबसे पहले राहुल गांधी के विदेश जाने पर सवाल उठाया और कहा कि अगले हफ्ते जब लोकसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा होगा, तब राहुल गांधी जर्मनी जा रहे हैं. रोहन गुप्ता ने कहा कि हर बार ऐसा ही होता है, जब भी संसद में कोई महत्वपूर्ण बहस या बड़ा मुद्दा होता है तो राहुल गांधी देश छोड़कर बाहर चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा कहता है कि हमें बोलने का मौका नहीं मिलता, हमें रोका जाता है, लेकिन जब सत्र चलता है और उन्हें मौका मिलता है, तब वे खुद विदेश चले जाते हैं. इससे उनकी गंभीरता ही नजर नहीं आती. रोहन गुप्ता के मुताबिक, विपक्ष लगातार संसद का समय बर्बाद करता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को यह समझना चाहिए कि संसद का सत्र उनसे ज्यादा महत्वपूर्ण कोई चीज नहीं हो सकती. जब मुद्दे उठाने का समय आता है, तब विदेश चले जाना क्या साबित करता है? यह जनता भी देख रही है.
त्रिणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद सौगत रॉय को गुरुवार को संसद के बाहर सिगरेट पीते हुए देखा गया, जिससे केंद्रीय मंत्रियों गिरिराज सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ चर्चा शुरू हो गई. लोकसभा में ई-सिगरेट के उपयोग पर बढ़ती निगरानी के बीच यह घटना हुई. वरिष्ठ टीएमसी सदस्य रॉय को बातचीत के दौरान कहते सुना गया, ‘हम इमारत के अंदर धूम्रपान नहीं कर सकते, लेकिन बाहर कर सकते हैं.’ गिरिराज सिंह और शेखावत ने सार्वजनिक स्वास्थ्य और सदन की गरिमा के बारे में चिंता व्यक्त की. शेखावत ने जवाब दिया, ‘आप सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे हैं दादा.’ गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने इस मुद्दे को उठाया. 2019 में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया था और अगर कोई सांसद सदन के अंदर ई-सिगरेट पीता है, तो यह सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाता है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह दिखाता है कि वे (टीएमसी) सदन का कितना सम्मान करते हैं.’
कोर्ट में कितने केस लंबित?
राज्यसभा को बताया गया कि देश की अलग-अलग अदालतों में 5.49 करोड़ से ज्यादा मामले लंबित हैं. इनमें से करीब 90 हजार मामले सुप्रीम कोर्ट में हैं. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लिखित जवाब में बताया कि सुप्रीम कोर्ट से लेकर निचली अदालतों तक कुल 5.49 करोड़ से अधिक मामले अभी भी लंबित पड़े हैं. सुप्रीम कोर्ट में 90,897 मामले निपटारे का इंतज़ार कर रहे हैं, जबकि 25 हाई कोर्ट में 63,63,406 मामले लंबित हैं. निचली अदालतों में लंबित मामलों की संख्या बहुत ज़्यादा है. 8 दिसंबर तक कुल 4,84,57,343 मामले पेंडिंग थे. मेघवाल ने कहा कि अदालतों में मामलों के पेंडिंग रहने के कई कारण होते हैं, जैसे मामलों की जटिलता, सबूतों की प्रकृति, संबंधित पक्षों (वकील, जांच एजेंसियां, गवाह और वादियों) का सहयोग, साथ ही अदालतों की भौतिक सुविधाएं और सहायक कर्मचारियों की उपलब्धता.
December 12, 202512:20 IST
Parliament Winter Session LIVE: राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया वायु प्रदूषण का मुद्दा
संसद सत्र लाइव: राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदूषण से निपटने के लिए योजना लानी चाहिए. हम इस मामले में सरकार का सहयोग करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि देश के शहरों को एयर पॉल्यूशन से मुक्ति दिलाना चाहिए. साथ ही राहुल गांधी ने संसद में इस मसले पर बहस की भी मांग की
December 12, 202512:08 IST
Parliament Winter Session LIVE: सिगरेटबाज TMC सांसद के खिलाफ स्पीकर से शिकायत
संसद सत्र लाइव: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सांसद की मुसीबत बढ़ सकती है. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद परिसर में ई-सिगरेट पीने वाले सांसद के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखित में शिकायत दी है. भाजपा एमपी ने स्पीकर से उचित एक्शन लेते हुए मामले की छानबीन कराने की मांग की है.
December 12, 202511:14 IST
Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा और राज्यसभा में शिवराज पाटिल को दी गई श्रद्धांजलि
संसद सत्र लाइव: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का शुक्रवाल को निधन हो गया. लोकसभा और राज्यसभा ने 10 मिनट तक के लिए सदन को स्थगित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. शिवराज पाटिल लातूर से सात बार सांसद चुने गए थे.
December 12, 202511:11 IST
Parliament Winter Session LIVE: राहुल गांधी की बैठक में क्या-क्या हुआ?
संसद सत्र लाइव: राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई? सूत्रों के अनुसार इस पार्टी सांसदों की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से पिछले कुछ महीनों में वोट चोरी/SIR पर प्रदर्शन किया है, उसका असर सत्ता पक्ष पर साफ दिख रहा है. बकौल राहुल, अमित शाह हड़बड़ाए हुए हैं और यह संसद भवन में उनको देखकर के भी लगा. वोट चोरी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को देखने पर भी लगता है कि हमारा मुद्दा कामयाब रहा.
December 12, 202511:06 IST
Parliament Winter Session LIVE: राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली बैठक में नहीं पहुंचे शशि थरूर
संसद सत्र लाइव: कांग्रेस के सीनियर लीडर और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी सांसदों की बैठक ली. तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर इस बैठक में नहीं पहुंचे. सूत्रों का कहना है कि थरूर ने एडवांस में राहुल गांधी को बता दिया था कि वे इस बैठ में शामिल नहीं हो सकेंगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 12, 2025, 10:51 IST

1 hour ago
