Last Updated:April 07, 2025, 20:12 IST
ARMY CHIEF IN KASHMIR: गृहमंत्री अमित शाह ने अपने जम्मू कश्मीर दौर के दौरान कठुआ का भी दौरा किया. पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है. पिछले साल पाकिस्तान ने जम्मू में आतंक...और पढ़ें

चीफ जाएंगे LOC
हाइलाइट्स
आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी का LOC दौरा.सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करेंगे आर्मी चीफ.पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया.ARMY CHIEF IN KASHMIR: गर्मियों में घाटी की गर्मी बढ़ाने की कोशिशों में पाकिस्तान फिर से कोशिश कर रहा है. 4 साल से चल रहे सीजफायर को तोड़ दिया. अब LOC पर आए दिन फायरिंग की घटना भी शुरू हो गई है. घाटी के मॉहोल को खराब करने के मक्सद से आतंकियों की घुसबैठ की कोशिशों की भी तेजी से अंजाम देना चाहता है. LOC पर सेना और सेना का सिक्योरिटी ग्रिड मजबूत है. किसी भी ऐसी कोशिश को नाकाम करने के लिए काफी है. पाकिस्तान के फिर से सीज फायर के उलंघन के बाद थल सेना प्रमुख जन. उपेंद्र द्विवेदी दो दिन के कश्मीर दौरे पर पहुंच गए. इस दौरे में सेना प्रमुख मौजूदा सुरक्षा हालातों का जयजा लेंगे, साथ ही सेना की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. सेना प्रमुख को वरिष्ठ अधिकारी LOC और घाटी के मौजूदा हालातों पर ब्रीफ करेंगे. सेना प्रमुख LOC पर सेना के फॉर्वर्ड पोस्ट का भी दौरा करेंगे. ग्राउंड जीरों पर हालातों को समझेंगे. होम मिनिस्टर अमित शाह भी तीन दिन के जम्मू कश्मीर के दौर पर है. मंगलवार को दो बड़ी बैठक भी करेंगे. जिसमें जम्मू कश्मीर में जारी अलग अलग प्रोजेक्ट पर चर्चा संभव है तो दूसरा घाटी में सुरक्षा को रिव्यू भी करेंगे. थलसेना प्रमुख के इस बैठक में शामिल होने की संभावना है.
पाक ने जारी किया LOC पर हाई अलर्ट
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तानी के सीजफायर का ऐसा जवाब दिया की पूरी फौज खौफ में है.खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने पूरी LOC पर हाई अलर्ट जारी कर दिया. पाक फौज ने सभी जवानों को बहुत संभल कर रहने की हिदायत दी है. पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसबैठ की कोशिशें जारी रखने वाला है. भारतीय सेना पहले भी पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दे चुकी है. आगे भी एसा हो सकता है. लेहाजा अपने सैनिकों को खूब संभल कर और एलओसी पर हर वक्त पैनी नजर रखने का फरमान जारी किया है.
फिर बिछेंगी आतंकियों की लाशें
जम्मू कश्मीर से आतंकियों को खत्म करने के लिए सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया था. यह ऑपरेशन अब भी जारी है. इस साल जनवरी लेकर मार्च तक सेना ने 5 आंतंकियों को मार गिराया. इनमें 2 को LOC पर तो 3 को अंदहरूनी इलाकों ढेर किया. पिछले साल से पाकिस्तान ने कश्मीर के अलावा आतंकी घटानाओं को जम्मू के इलाके में काफी तेजी से बढ़ाया है. मारे गए 5 आतंकियों में से 4 साउथ पीर पंजाल रेंज यानी जम्मू के इलाके ढेर किए गए. पिछले साल के आंकड़ो के मुताबिक जम्मू कश्मीर में कुल 73 आतंकियों को अलग अलग एनकाउंटर में ढेर किया गया था. मारे गए आतंकियों में 60 फीसदी पाकिस्तानी थे. जितने आतंकी अभी जम्मू कश्मीर में मौजूद है उनमें से 80 फीसदी पाकिस्तानी है.
4 साल से जारी सीजफायर पाक ने तोड़ा
24/25 फरवरी 2021 की दरमियानी रात को भारत और पाकिस्तान ने LOC पर फायरिंग बंद करने को राजी हुआ. दोनों पक्षों समझौतों का कड़ाई से पालन के लिए सहमती जताई. छुट पुट फायरिंग की घटनाओं को छोड़कर LOC पर शांति छायी रही. भारत की तरफ से सीजफायर का पालन शिद्दत से किया गया. लेकिन पाकिस्तान अपनी आदत से बाज नहीं आया. बर्फ पिघलते ही आंतकियों की घुसबैठ की कोशिश तेज करने की फिराक में है. LOC पर IED से हमले करने की वारदातों में भी बढ़ोतरी हुई है. 1 अप्रैल को पाकिस्तान से सीज फायर को तोड़ दिया. सेना ने बयान जारी करके कहा था कि पाकिस्तान ने पुंछ के केजी सैक्टर में सीजफायर का उलंघन किया. जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया. पाकिस्तान की गोलीबारी में किसी भी तरह की कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. पिछले महीन ही LOC के इलाके में हुई घटनाओं के बाद दोनों देशों के सेना के बीच बॉर्डर फ्लैग मीटिंग भी बुलाइ गई थी.
First Published :
April 07, 2025, 20:12 IST