Last Updated:November 16, 2025, 10:43 IST
गारुड़ा 25 - भारत-फ्रांस संयुक्त वायु सेना अभ्यास 16-27 नवंबर 2025 को मों-दा-मार्सान एयरबेस फ्रांस में हो रहा है, जिसमें Su-30MKI और C-17 ग्लोबमास्टर III शामिल होंगे.

भारतीय वायु सेना ने फ्रांस की एयर एंड स्पेस फ़ोर्स आज एक साथ वायु अभ्यास ‘गारुड़ा 25’ में हिस्सा लेंगे. दो देशों की वायु सेनाओं के बीच होने वाला यह अभ्यास 16 से 27 नवंबर 2025 तक फ्रांस के मों-दा-मार्सान एयरबेस पर आयोजित किया जा रहा है. भारतीय दल 10 नवंबर को फ्रांस पहुंचा और इस बार IAF की ओर से Su-30MKI लड़ाकू विमान अभ्यास में शामिल हो रहे हैं. दल और उपकरणों की आवाजाही के लिए C-17 ग्लोबमास्टर III एयरलिफ्ट में सहायता देंगे, जबकि IL-78 टैंकर विमान अभ्यास में Su-30MKI को हवा में ही ईंधन उपलब्ध कराएंगे. यह अभ्यास पहले सात बार किया गया है – 2003, 2005, 2007, 2010, 2014, 2019 और 2022. इस बार आठवीं बार होने जा रहा है.
अभ्यास के दौरान भारतीय और फ्रांसीसी लड़ाकू विमान कई जटिल युद्ध स्थितियों का अभ्यास करेंगे, जिनमें एयर-टू-एयर कॉम्बैट, एयर डिफेंस मिशन, और संयुक्त स्ट्राइक ऑपरेशंस शामिल हैं. यह अभ्यास दोनों देशों की वायु सेनाओं को वास्तविक युद्ध जैसा वातावरण प्रदान करता है, जिससे रणनीतियों और ऑपरेशनल प्रक्रियाओं को और बेहतर बनाया जा सके.
Source: Ministry of Defence / Su30 MKI & IL78 Air Refuller
‘गारुड़ा 25’ दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने का एक अहम अभ्यास है, जहां पेशेवर अनुभव, ऑपरेशनल नॉलेज और सर्वोत्तम अनुभवों का आदान-प्रदान होता है. भारतीय वायु सेना का कहना है कि ऐसे अभ्यास न केवल आपसी समझ बढ़ाते हैं, बल्कि मित्र देशों के साथ इंटरऑपरेबिलिटी और सहयोग को भी मजबूत करते हैं.
गरुड़ अभ्यास पहली बार 2003 में ग्वालियर वायु सेना स्टेशन पर आयोजित किया गया था. इसका उद्देश्य दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच तालमेल बढ़ाना, आधुनिक युद्धक रणनीतियों का अभ्यास करना और एक-दूसरे के अनुभवों से सीखना है.
यह अभ्यास हर कुछ वर्षों बाद भारत और फ्रांस में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है. पिछले दो दशकों में गारुड़ा एक्सरसाइज दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग का मजबूत स्तंभ बन चुका है. शुरुआती वर्षों में इसमें बेसिक एयर-डिफेंस और हवाई युद्धाभ्यास शामिल थे, लेकिन समय के साथ इसमें मल्टी-लेयर एयर ऑपरेशन, जॉइंट स्ट्राइक मिशन, एयर-टू-एयर कॉम्बैट और एयर-टू-ग्राउंड ऑपरेशन जैसी जटिल गतिविधियाँ जोड़ी गईं. आज गारुड़ा अभ्यास दोनों देशों की वायु सेनाओं के लिए एक प्रीमियम ट्रेनिंग प्लेटफ़ॉर्म माना जाता है, जहां वास्तविक युद्ध जैसी परिस्थितियों में संयुक्त ऑपरेशन क्षमता और इंटरऑपरेबिलिटी को और मजबूत किया जाता है.
Mohit Chauhan brings over seven years of experience as an Editorial Researcher, specializing in both digital and TV journalism. His expertise spans Defense, Relations, and Strategic Military Affai...और पढ़ें
Mohit Chauhan brings over seven years of experience as an Editorial Researcher, specializing in both digital and TV journalism. His expertise spans Defense, Relations, and Strategic Military Affai...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
November 16, 2025, 10:43 IST

1 hour ago
