इंडिगो की फ्लाइट रद्द, दूल्हा-दुल्हन को अपना रिसेप्शन ऑनलाइन अटेंड करना पड़ा

50 minutes ago

Last Updated:December 05, 2025, 15:22 IST

इंडिगो की देशभर में फ्लाइट कैंसिलेशन की वजह से बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर मेधा और संगम अपनी ही रिसेप्शन पार्टी में नहीं पहुंच सके. दोनों भुवनेश्वर में फंस गए, जबकि हुब्बाली में 600 मेहमान इकट्ठा थे. परिवार ने रिसेप्शन वीडियो कॉल पर कराया, जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन शामिल होकर मेहमानों से मुलाकात की.

इंडिगो की फ्लाइट रद्द, दूल्हा-दुल्हन को अपना रिसेप्शन ऑनलाइन अटेंड करना पड़ाफ्लाइट कैंसिल होने के कारण दूल्हा-दुल्हन अपने ही रिसेप्शन पार्टी में नहीं पहुंच पाए.

कर्नाटक के हुब्बाली में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसकी किसी ने कल्पना भी नही की थी. यहां एक शादी की रिसेप्शन पार्टी मेहमानो से भरी हुई थी, स्टेज सज चुका था, लेकिन दूल्हा-दुल्हन वहां पहुचे ही नही. वजह बनी इंडिगो की देशभर में हुई अचानक फ्लाइट कैंसिलेशन.

शादी भुवनेश्वर में, रिसेप्शन हुब्बाली में
मेधा क्षीरसागर (हुब्बाली) और संगम दास (भुवनेश्वर) दोनों बेंगलुरु में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. 23 नवंबर को इनकी शादी भुवनेश्वर में हुई थी. इसके बाद परिवार ने तय किया था कि रिसेप्शन मेधा के शहर हुब्बाली में किया जाएगा. तारीख भी पहले से फाइनल थी और गुजरात भवन में पूरी तैयारी कर ली गई थी. मेहमानो की लिस्ट से लेकर स्टेज डेकोरेशन तक सब सेट था.

फ्लाइट की देरी और फिर अचानक कैंसिलेशन
जोड़ा 2 दिसंबर को भुवनेश्वर से बेंगलुरु और फिर वहां से हुब्बाली आने वाला था. कई रिश्तेदार ने भी अलग-अलग शहरो से अपनी फ्लाइट बुक कर रखी थीं.

लेकिन 2 दिसंबर की सुबह से ही परेशानी शुरू हो गई. लगभग 9 बजे फ्लाइट में पहली देरी लगी, फिर हर कुछ घंटो में नया टाइम देकर फ्लाइट को आगे बढ़ा दिया गया. रात गुजर गई, लोग इंतजार करते रहे और फिर 3 दिसंबर की सुबह इंडिगो ने फ्लाइट को सीधे कैंसिल कर दिया. इससे मेधा और संगम भुवनेश्वर में ही फंस गए.

रिसेप्शन शुरू हुआ… बिना दूल्हा-दुल्हन के
उधर हुब्बाली में करीब 600 मेहमान जमा हो चुके थे. सभी को लग रहा था कि बस कुछ ही देर में जोड़ा आएगा, लेकिन जब पता चला कि फ्लाइट कैंसिल हो चुकी है, तो परिवार ने एक फैसला किया. दुल्हन के माता-पिता ने वही सीटें संभालीं, जो असल में जोड़े के लिए रखी गई थीं. मेहमानो को पूरी स्थिति बताई गई, और फिर रिसेप्शन को ऑनलाइन कनेक्शन के साथ शुरू किया गया.

लाइव वीडियो कॉल पर कपल ने अटेंड किया अपना रिसेप्शन
मेधा और संगम ने भुवनेश्वर में ही शादी वाले कपड़े पहन लिए थे. दोनों मोबाइल और लैपटॉप के जरिये स्क्रीन पर आते रहे. मेहमान स्क्रीन के सामने खड़े होकर उन्हें आशीर्वाद देते रहे, और जोड़ा भी मुस्कुराकर सबको जवाब देता रहा. पूरे समारोह के दौरान वे ऐसे ही वीडियो कॉल पर जुड़े रहे, क्योंकि वही उनके लिए रिसेप्शन में शामिल होने का एकमात्र तरीका था.

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

December 05, 2025, 15:22 IST

homenation

इंडिगो की फ्लाइट रद्द, दूल्हा-दुल्हन को अपना रिसेप्शन ऑनलाइन अटेंड करना पड़ा

Read Full Article at Source