इंडिगो के यात्री ध्यान दें, आज भी धड़ाधड़ कैंसल हो रहीं फ्लाइट्स, हर अपडेट

44 minutes ago

Last Updated:December 04, 2025, 09:11 IST

Indigo Crisis LIVE: आज इंडिगो के ऑपरेशंस पर आ भी बड़ा असर दिख रहा है. एयरलाइन की लगभग 8 फीसदी उड़ानें रद्द होने की संभावना जताई गई है. हैदराबाद एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7:30 बजे तक 68 फ्लाइटें रद...और पढ़ें

इंडिगो के यात्री ध्यान दें, आज भी धड़ाधड़ कैंसल हो रहीं फ्लाइट्स, हर अपडेट

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द हुईं. (फाइल फोटो)

Indigo Crisis LIVE: इंडिगो एयरलाइंस के पैसेंजर्स की मुश्किलें खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार की तरह आज भी फ्लाइट्स के कैंसिलेशन का सिलसिला जारी है. दिल्‍ली एयरपोर्ट पर आज सुबह सात बजे तक जहां इंडिगो की 10 डिपार्चर फ्लाइट कैंसिल हुई हैं, वहीं हैदराबाद एयरपोर्ट से कैंसिलेशन का आंकड़ा सुबह 7:30 बजे तक 70 पहुंच गया है. इसमें 35 एराइवल और 33 डिपार्चर फ्लाइट शामिल हैं. एविएशन सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो आज भी करीब 8% उड़ानें आज रद्द कर सकती है. आपको बता दें कि इंडिगो रोजाना लगभग 2200 से अधिक उड़ानें ऑपरेट करती है, इस लिहाज से आज के कैंसिलेशन का अंकड़ा 170 से 200 के बीच रह सकता है. लिहाजा, आपके लिए सलाह यही है कि यदि आपने भी इंडिगो एयरलाइंस से अपनी फ्लाइट बुक कराई है, तो उसका स्‍टेटस जरूर चेक कर लें.

First Published :

December 04, 2025, 09:11 IST

homenation

इंडिगो के यात्री ध्यान दें, आज भी धड़ाधड़ कैंसल हो रहीं फ्लाइट्स, हर अपडेट

Read Full Article at Source