इंडिया गेट सूना पड़ा, अब बाहर निकलने से कतरा रहे लोग, दिल्ली को लगी किसकी नजर?

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 19:40 IST

Delhi Weather Update News: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का आलम यह है कि लोग दिन के समय बाहर निकलने से कतराने लगे हैं. इंडिया गेट जहां हमेशा भीड़ देखने को मिलती थी, वहां भी सन्नाटा नजर आ रहा है.

इंडिया गेट सूना पड़ा, अब बाहर निकलने से कतरा रहे लोग, दिल्ली को लगी किसकी नजर?

तप रहा दिल्ली के इंडिया गेट और आसपास का इलाका.

हाइलाइट्स

दिल्ली में गर्मी के चलते इंडिया गेट भी अब सूना पड़ गया है.दिल्ली में अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा.माौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश की संभावना.

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते तापमान ने इंडिया गेट जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल को भी सुनसान कर दिया है. आम दिनों में यहां हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं, लेकिन मौसम की मार ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. हालांकि, कुछ साहसी पर्यटक अभी भी तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी के बावजूद इंडिया गेट की सैर कर रहे हैं.

गर्मी से जूझते पर्यटक

इंडिया गेट पर मौजूद कुछ पर्यटकों ने बताया कि गर्मी इतनी अधिक है कि बाहर निकलने का मन नहीं करता, लेकिन जो लोग आ गए हैं, वे घूमकर ही जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे खुद को गर्मी से बचाने के लिए अधिक पानी पी रहे हैं और सनग्लासेस का इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि भीड़ कम होने के कारण इंडिया गेट को शांति से देखने का मौका मिल रहा है, जिससे उन्हें अच्छा अनुभव हो रहा है.

दिल्ली की गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड

दिल्ली में पारा 41-42 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है, जिससे यहां की गर्मी कोलकाता और राजस्थान जैसे राज्यों से भी अधिक महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में उष्ण लहर का प्रकोप जारी है. हालांकि, अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है.

क्या मिलेगी गर्मी से राहत?

मौसम वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण दिल्ली-एनसीआर में अगले एक-दो दिनों में मौसम में बदलाव हो सकता है. उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल तक हल्की बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश की संभावना है.

देश के अन्य हिस्सों में मौसम की स्थिति

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी रही, जबकि पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ और हरियाणा-दिल्ली में उष्ण लहर चली. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों जैसे तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में आंधी-तूफान की स्थिति रही.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 08, 2025, 19:38 IST

homedelhi-ncr

इंडिया गेट सूना पड़ा, अब बाहर निकलने से कतरा रहे लोग, दिल्ली को लगी किसकी नजर?

Read Full Article at Source