Last Updated:January 04, 2026, 08:15 IST
बिहार के बांका जिले में नाबालिग लड़की की गला रेतकर हत्या के मामले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. बांका थाना क्षेत्र के चमरैली गांव में हुई इस सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने महज पांच घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्या के आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि मृतका के अपने पिता और भाई पर लगे हैं.
बांका के चमरैली गांव में नाबालिग लड़की की हत्या में पिता और भाई गिरफ्तार, बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने जानकारी साझा की. बांका. बिहार के बांका जिले के चमरैली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे लोगों को स्तब्ध कर दिया है. यहां एक नाबालिग किशोरी की क्रूर हत्या कर दी गई, जिसमें उसका गला रेतकर शव नहर में फेंक दिया गया. पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस जघन्य अपराध के पीछे खुद लड़की के पिता और भाई का हाथ है. पुलिस के दावे के अनुसार, प्रेम प्रसंग और पारिवारिक सम्मान को लेकर नाराजगी के चलते यह कथित ऑनर किलिंग की गई, जिसका बांका पुलिस ने घटना के महज पांच घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. 2 जनवरी को अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले परिवार के ही सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने इस मामले को प्रेम संबंध से जुड़ा बताते हुए साफ संकेत दिया कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बांका में नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या
बांका पुलिस के अनुसार, 2 जनवरी को मृतका के पिता शशि भूषण झा ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की शिकायत बांका थाना में दर्ज कराई थी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी ही थी कि 3 जनवरी को लड़की का शव उसके घर से कुछ दूरी पर स्थित नहर से बरामद किया गया. शव की पहचान उसी नाबालिग लड़की के रूप में हुई, जिसकी अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
प्रेम प्रसंग में हत्या, ऑनर किलिंग की आशंका
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच तेज की. बांका के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच और एसएफएल (फॉरेंसिक लैब) की रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई है. पुलिस को आशंका है कि यह मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ है.
पिता और भाई गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
पुलिस ने जांच के दौरान मृतका के पिता शशि भूषण झा और भाई ईशान कुमार को गिरफ्तार कर लिया. सख्ती से पूछताछ के बाद दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि परिवार को लड़की के प्रेम संबंध की जानकारी थी, जिससे नाराज होकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया.
5 घंटे में खुलासा, पुलिस की कार्रवाई तेज
इस पूरे मामले का उद्भेदन बांका एसडीपीओ अमर विश्वास के नेतृत्व में गठित टीम ने किया. पुलिस की तत्परता से न सिर्फ हत्या का खुलासा हुआ, बल्कि आरोपियों की गिरफ्तारी भी संभव हो सकी. फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
About the Author
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
First Published :
January 04, 2026, 08:15 IST

1 day ago
