Last Updated:November 16, 2025, 08:37 IST
Bihar Politics: बिहार की राजनीति देशभर में चर्चा का केंद्र है. लेकिन बिहार सिर्फ अपनी पॉलिटिक्स के लिए ही नहीं, बल्कि उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए भी जाना जाता है. भागलपुर स्थित टीएमबीयू से 2 मुख्यमंत्री, कई एमएलए, एमएलसी और 1 आईपीएस अफसर पासआउट हैं.
TMBU Alumni: इस यूनिवर्सिटी से निकले कई छात्र राजनीति में सक्रिय हैंनई दिल्ली (Bihar Politics, TMBU Alumni List). बिहार की राजनीति में शिक्षा संस्थानों का योगदान अमूल्य रहा है और इस कड़ी में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) का नाम गर्व के साथ लिया जाता है. यह विश्वविद्यालय सिर्फ एक शिक्षण केंद्र नहीं, बल्कि राजनीति की ऐसी पाठशाला साबित हुआ है, जिसने राज्य को 2 मुख्यमंत्री और कई एमएलए-एमएलसी दिए हैं. हाल ही में हुए चुनावी माहौल के बीच इस संस्थान की राजनीतिक विरासत एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है.
टीएमबीयू ने विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं को शिक्षा दी है, जिन्होंने न केवल बिहार, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बनाई. टीएमबीयू बिहार के भागलपुर में स्थित है. इसका फुल फॉर्म तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी है. यह दशकों से राज्य के नेताओं के लिए महत्वपूर्ण केंद्र रहा है. यह विश्वविद्यालय राजनीति की मजबूत नींव तैयार करने के लिए जाना जाता है, जहां से निकलकर दर्जनों नेताओं ने राज्य और देश की राजनीति में अपनी छाप छोड़ी.
Tilka Manjhi Bhagalpur University Notable Alumni: टीएमबीयू से निकले कई धुरंधर
बिहार की राजनीति में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) का योगदान बहुत बड़ा है. यह सिर्फ एक शैक्षणिक संस्थान नहीं है, बल्कि ऐसा राजनीतिक केंद्र भी है, जिसने राज्य को 2 प्रमुख नेता दिए, जो मुख्यमंत्री बने. चुनावी गलियारों में अक्सर इस बात की चर्चा होती है कि किस संस्थान से कितने दिग्गज नेता निकले और टीएमबीयू इस मामले में खास पहचान रखता है. इन 2 मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने कार्यकाल में राज्य के प्रशासन और नीतियों पर गहरा प्रभाव डाला.
TMBU Alumni List: विश्वविद्यालय के 2 दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्री
टीएमबीयू के छात्रों में ये 2 नाम शामिल हैं, जिन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री का पद संभाला:
1. डॉ. जगन्नाथ मिश्र- डॉ. जगन्नाथ मिश्र इसी विश्वविद्यालय से जुड़े रहे थे. वे टीएनबी कॉलेज के छात्र थे और पश्चिमी ब्लॉक में रहते थे. डॉ. मिश्र ने तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाला. उन्होंने पहली बार 1975 में कमान संभाली, फिर 1980 में और आखिरी बार 1989 से 1990 तक वे बिहार के 14वें मुख्यमंत्री के पद पर रहे.
2. चंद्रशेखर सिंह- मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह ने भी यहीं से पढ़ाई की थी. उन्होंने 14 अगस्त 1983 से लेकर 12 मार्च 1985 तक बिहार के मुख्यमंत्री का पद संभाला. इन दो मुख्यमंत्रियों के अलावा भोला पासवान शास्त्री और भागवत झा आजाद का नाम भी लिया जाता है. लेकिन यूनिवर्सिटी की एल्युमनाई लिस्ट में इनका जिक्र नहीं है.
राजनीति से लेकर प्रशासन और मेडिकल तक में जलवा
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट tmbuniv.ac.in पर वहां से पढ़े उन स्टूडेंट्स के नाम दिए गए हैं, जिन्होंने राजनीति, प्रशासन, शिक्षा और मेडिकल जैसे अहम क्षेत्रों में अपनी खास पहचान बनाई. आप पूरी लिस्ट नीचे देख सकते हैं.
डॉ. जगन्नाथ मिश्र: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भागवत झा आजाद: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अश्विनी चौबे: भारत सरकार के पूर्व राज्य मंत्री, स्वास्थ्य श्री शिव चंद्र झा: बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एन.के. यादव: विधान परिषद सदस्य (MLC), भागलपुर डॉ. बसुंधरा लाल: महापौर (Mayor), भागलपुर श्री अजीत शर्मा: विधायक (MLA), भागलपुर डॉ. संजीव सिंह: विधान परिषद सदस्य (MLC) प्रो. ललित नारायण मंडल: विधायक (MLA) प्रो. रामजी सिंह (पद्म श्री): प्रसिद्ध गांधीवादी, पूर्व सांसद (भागलपुर) और पूर्व कुलपति प्रो. एन.के. यादव: रांची केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एन.के. वर्मा: टीएमबीयू, भागलपुर के पूर्व कुलपति प्रो. क्षेमेंद्र कुमार सिंह: भागलपुर के पूर्व कुलपति प्रो. ए.के. राय: बीएनएमयू, मधेपुरा और टीएमबीयू, भागलपुर के पूर्व कुलपति प्रो. फारूक अली: जे.पी. विश्वविद्यालय, छपरा के पूर्व कुलपति प्रो. पवन कुमार पोद्दार: बी.बी.एम.के.यू., धनबाद के पूर्व कुलपति श्री शशि शेखर शर्मा: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) श्री मनोज शेखर लाल: भारतीय पुलिस सेवा (IPS) श्री राज कुमार: भारतीय पुलिस सेवा (IPS) डॉ. हेमशंकर शर्मा: प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. संदीप लाल: प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रोमा यादव: स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजुम परवेज: चिकित्सक डॉ. प्रदीप सिंघानिया: नेत्र सर्जन डॉ. चंद्रशेखर शाह: नेत्र सर्जनइस लिस्ट को देखकर आप समझ सकते हैं कि इस यूनिवर्सिटी ने देश को कितने हीरे दिए.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
November 16, 2025, 08:37 IST

2 hours ago
