ईश्वर ने लिखा था जीवन तो देवदूत बनकर पहुंची मुंगेर पुलिस, 4 लोगों की बचाई जान

2 hours ago

Last Updated:January 03, 2026, 09:47 IST

Positive News: कुछ मिनटों की देरी हो जाती तो चार जिंदगियां खत्म हो सकती थी, मगर मुंगेर पुलिस ने वक्त रहते देवदूत बनकर सबको नया जीवन दे दिया. पुलिस की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं. एसपी ने इस कार्य को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

ईश्वर ने लिखा था जीवन तो देवदूत बनकर पहुंची मुंगेर पुलिस, 4 लोगों की बचाई जानमुंगेर में पुलिस ने बचाई एक परिवार की चार जिंदगियां

मुंगेर. कहते हैं कि जब तक जीवन लिखा होता है, तब तक मौत भी कुछ नहीं बिगाड़ पाती. नए साल की रात कुछ ऐसा ही हुआ और मुंगेर पुलिस की संवेदनशीलता से जुड़ी एक खबर सामने आई है. मुंगेर पुलिस ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया जब समय रहते चार लोगों की जान बचाकर पुलिस ने न सिर्फ अपनी तत्परता, बल्कि अपनी संवेदनशीलता और मानवता का भी परिचय दिया. पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मामला मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर मोहल्ले का है. अगर कुछ मिनटों की देरी हो जाती तो चार जिंदगियों को निगल सकती थी, मगर मुंगेर पुलिस ने वक्त रहते देवदूत बनकर सबको नया जीवन दिया.

डायल-112 ने चार जिंदगियों को लौटाई सांस

2 जनवरी की देर शाम इस घटना की जानकारी साझा करते हुए मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि  यहां रहने वाले चंद्रशेखर साहु के घर में रूम हीटर का फिलामेंट टूटने से जहरीली गैस फैल गई. घर के अंदर मौजूद चंद्रशेखर साहु, उनकी पत्नी रीता देवी, पुत्र रितेश कुमार और पुत्रवधू प्रीति कुमारी बेहोश हो गए. 31 दिसंबर और 1 जनवरी की मध्यरात्रि डायल-112 पर सूचना मिली कि घर के अंदर चार लोग कुछ असामान्य स्थिति में हैं और आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम महज पांच मिनट में मौके पर पहुंच गई.

खिड़की तोड़कर घुसी पुलिस और बच गया परिवार

मामले की गंभीरता को देखते हुए कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. जब घर के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस ने सीढ़ी लगाकर खिड़की का शीशा तोड़ा और घर में प्रवेश किया. अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी चौंक गई-चारों लोग बेहोश पड़े थे और हीटर चालू हालत में था. घुटन भरा माहौल देख बिना समय गंवाए पुलिस ने सभी को अपने वाहन से मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने समय पर इलाज शुरू किया और महज 30 मिनट के भीतर चारों की जान बच गई.

मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने घटना की जानकारी साझा की और पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की.

पुलिस की सूझबूझ से बची चार जिंदगियां

घटना के बाद पीड़ित परिवार ही नहीं, बल्कि स्थानीय लोग भी पुलिस की इस संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं. मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि डायल-112 की टीम और कासिम बाजार थाना पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से चार जिंदगियां बच सकीं. एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि इस सराहनीय कार्य के लिए सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

देवदूत बनी मुंगेर पुलिस की हो रही तारीफ

नव वर्ष के पहले दिन मुंगेर पुलिस ने यह साबित कर दिया कि पुलिस सिर्फ कानून की रखवाली ही नहीं करती, बल्कि जरूरत पड़ने पर वह आम लोगों के लिए देवदूत बनकर भी सामने आती है. इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस की तत्परता ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान बचाई.

About the Author

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

First Published :

January 03, 2026, 09:47 IST

homebihar

ईश्वर ने लिखा था जीवन तो देवदूत बनकर पहुंची मुंगेर पुलिस, 4 लोगों की बचाई जान

Read Full Article at Source