Last Updated:December 21, 2025, 23:21 IST
इंडिया एक्सप्रेस के पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल पर स्पाइसजेट यात्री अंकित दीवान को पीटने का आरोप है.नई दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल-1 पर हुए विवाद को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल ने अपने ऊपर लगे शारीरिक हमले के आरोपों पर सफाई दी है. स्पाइसजेट यात्री अंकित दीवान द्वारा लगाए गए आरोपों के एक दिन बाद कैप्टन सेजवाल ने दावा किया कि दीवान ने उनके खिलाफ जातिसूचक टिप्पणियां कीं और उनके परिवार की महिला सदस्यों, यहां तक कि एक बच्चे को लेकर भी अकल्पनीय धमकियां दीं.
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कैप्टन सेजवाल की ओर से जारी बयान में कहा कि इस घटना को सोशल और न्यूज़ मीडिया में ‘पायलट बनाम यात्री’ के तौर पर पेश किया जाना एकतरफा और तथ्यों का अधूरा चित्रण है. एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि कैप्टन सेजवाल उस समय ड्यूटी पर नहीं थे और यह घटना दो यात्रियों के बीच एक निजी विवाद थी, जिसका उनके पेशेवर दायित्वों से कोई संबंध नहीं है.
अंकित दीवान ने आरोप लगाया था कि वह अपने परिवार और चार महीने के बच्चे के साथ यात्रा कर रहे थे और एयरपोर्ट स्टाफ ने उन्हें PRM और स्टाफ सिक्योरिटी चेक से जाने का निर्देश दिया था, इसी दौरान विवाद हुआ. वहीं, एयरलाइन के बयान में कहा गया कि दीवान ने बिना किसी उकसावे के कैप्टन सेजवाल के साथ मौखिक दुर्व्यवहार शुरू किया, जो बाद में हाथापाई में बदल गया. इस झड़प में कैप्टन सेजवाल को चोट भी आई.
बयान के मुताबिक, मौके पर मौजूद CISF कर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और दीवान को शांत होने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माने. बाद में CISF की मदद से मामला सुलझा और दोनों पक्षों ने आगे कोई कार्रवाई न करने पर सहमति जताई. एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि मामले की आंतरिक जांच अगले सप्ताह की जाएगी, हालांकि कंपनी ने यह भी कहा कि इस निजी घटना को एयरलाइन से जोड़ना अनुचित है और यह केवल सोशल मीडिया पर ध्यान खींचने की कोशिश लगती है.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 21, 2025, 23:20 IST

1 hour ago
