एआई को अपनाने में हमने देर नहीं की, स्‍टार्टअप के काम से खुश: अश्व‍िनी वैष्‍णव

1 week ago

न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट 2025 में दूसरे दिन के सत्र की शुरुआत भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हुई. इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर, चीन के साथ सीमा विवाद से लेकर 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर बात की.न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट 2025 में दूसरे दिन के सत्र की शुरुआत भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हुई. इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर, चीन के साथ सीमा विवाद से लेकर 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर बात की. शाम को केंद्रीय मंत्री अश्व‍िनी वैष्‍णव आए और उन्‍होंने एआई समेत कई मुद्दों पर बात की. वैष्‍णव ने कहा, सितंबर तक भारत की पहली चिप बनकर तैयार हो जाएगी. कई स्‍टार्टअप इस पर काम कर रहे हैं. एआई को अपनाने में हमने देर नहीं की है और एआई के इस्‍तेमाल के मामले में हम दुन‍िया के शीर्ष देशों की ल‍िस्‍ट में है. उन्‍होंने कहा क‍ि अन्‍य देशों की तुलना में भारत में अपार प्रत‍िभा है.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की बारी आई. उन्‍होंने वक्‍फ बिल समेत कई मुद्दों पर बेबाकी से राय रखी. साफ कहा क‍ि नए वक्‍फ कानून से मुसलमानों को फायदा होगा. कलावा पहनने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा, क‍िसी की निजी जिंदगी में कौन कैसे रहना चाहता है, ये उसका अपना फैसला है. चिराग पासवान से जब पूछा गया क‍ि बिहार चुनाव में उनकी पार्टी को क‍ितनी सीटें मिलने जा रही हैं, तो इस पर चिराग ने कहा, बिहार में सीट बंटवारे पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है. हालांकि, उन्होंने एनडीए नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि सभी गठबंधन सहयोगियों को सीटों का सम्मानजनक और उचित हिस्सा दिया जाएगा. एनडीए ब्लॉक के भीतर एकजुटता की बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा, हमें नेतृत्व और गठबंधन पर भरोसा है. जब समय आएगा, तो सभी को उनका हक मिलेगा.

इस समिट के पहले दिन जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नए वक्फ कानून, आतंकवाद-नक्सलवाद की चुनौतियों के साथ-साथ भारत की विकास गाथा पर अपनी बात रखी. वहीं आज के सत्र में गृह मंत्री अमित शाह देश की आंतरिक सुरक्षा और विदेश नीति पर बात करेंगे.

आज के सत्र में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और एलजेपी सांसद चिराग पासवान भी शामिल होंगे. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सबकी नजरें इन पर जरूर टिकी रहेंगी. वहीं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी आज भारतीय न्यायपालिका को लेकर अपनी बात रखेंगे.

इसके अलावा भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की नब्ज से लेकर टैरिफ नीतियों में बदलाव तक, अब तक की चर्चाओं में कई अहम मुद्दे शामिल रहे हैं. दूसरे दिन उभरते भारत के भविष्य को आकार देने वाली बातचीत के बारे में और अधिक जानकारी के लिए बने रहें.

Highlight Pin Rising Bharat Summit 2025 Live:लड़क‍ियों का कॉन्‍फ‍िडेंस बढ़ाने के ल‍िए खेल जरूरी-अभ‍िनव बिंद्रा

ओलंपिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने कहा कि लड़कियों का कॉन्‍फ‍िडेंस बढ़ाने के ल‍िए खेल जरूरी हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि खेलों को मुख्यधारा में लाने की जरूरत है और अब तक इनका विकास चुपके से हुआ है. खेल सेहत के लिए आवश्यक है जो भारत और इसकी इकोनॉमिक प्रोडक्‍ट‍िव‍िटी को मजबूत करने के लिए जरूरी है.

Highlight Pin Rising Bharat Summit 2025 Live:राहुल गांधी को जात‍ि के बारे में कोई आइड‍िया नहीं- संजय झा

जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा क‍ि अगर एनडीए-जेडी(यू) गठबंधन आगामी चुनाव जीतता है तो नीतीश कुमार अगले पांच साल तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उन्‍होंने कहा, विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जाति या जाति आधारित जनगणना के बारे में कोई आइड‍िया नहीं.

Highlight Pin Rising Bharat Summit 2025 Live:संव‍िधान में जब सेक्‍लुरिज्‍म को शामिल क‍िया तब कौन जेपीसी बनी थी?

सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि वक्‍फ बोर्ड कानून को लेकर तमाम बातें कही जा रही हैं. लेकिन 1976 में इमरजेंसी के दौरान भारतीय संविधान की प्रस्तावना में “धर्मनिरपेक्ष” और “समाजवादी” शब्दों को बिना क‍िसी चर्चा के, बिना क‍िसी जेपीसी के शामिल कर लिया गया. तब कौन सी जेपीसी बनाई गई थी.

Highlight Pin Rising Bharat Summit 2025 Live: ट्रंप का टैर‍िफ भारत के ल‍िए बड़ा मौका: दीपांशु मोहन

अर्थशास्त्री गुरुचरण दास ने बताया कि भारत में औद्योगिक क्रांति नहीं हुई है और भारत के विकास को बढ़ावा देने के लिए बड़े इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट बेस की जरूरत है. सेंटर फॉर न्यू इकोनॉमिक्स स्टडीज के निदेशक दीपांशु मोहन ने कहा, अमेरिका ने जो टैर‍िफ लगाया है, वह भारत का पूर्वी एश‍ियाई देशों को एक बार फ‍िर जोड़ने का मौका देता है.

Rising Bharat Summit 2025 Live: सुनीता विलियम्स के स्‍पेसक्राफ्ट में थी गड़बड़ी: स्‍कॉट केली

राइजिंग भारत समिट 2025 लाइव अपडेट: नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की. उन्‍होंने कहा, शुरुआत में जून 2024 में आठ दिवसीय मिशन के रूप में योजना बनाई गई थी, लेकिन बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में महत्वपूर्ण तकनीकी समस्याओं के कारण उनका प्रवास 286 दिनों तक बढ़ा दिया गया. क्‍याेंक‍ि सुनीता विलियम्स के स्‍पेसक्राफ्ट में गंभीर गड़बड़ी थी.

Rising Bharat Summit 2025 Live: इतिहासकार संपत ने टीपू जयंती मनाने पर सवाल उठाए

राइजिंग भारत समिट 2025 लाइव अपडेट: इतिहासकार विक्रम संपत ने टीपू जयंती मनाने पर सवाल उठाए. उन्‍होंने कहा, सच को वैसा नहीं बताया गया जैसा वह है. विक्रम संपत ने उस घटना की ओर इशारा किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि टीपू सुल्तान ने मेलुकोटे पर हमला किया था और लगभग 700 अयंगर ब्राह्मणों को मार डाला था. संभवतः अंग्रेजों या मैसूर के वोडेयार राजवंश के प्रति उनकी कथित निष्ठा थी इसल‍िए ऐसा क‍िया था.

Rising Bharat Summit 2025 Live: जीएसटी देश के इतिहास में निर्णायक फैसला: डीटीडीसी के सीईओ चक्रवर्ती

डीटीडीसी के सीईओ अभिषेक चक्रवर्ती ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन को भारत के आर्थिक ढांचे के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने कहा कि पहले इन्वेंट्री का ढेर लगना आम बात थी और इससे क्‍वाल‍िटी प्रभावित होती थी, लेकिन जीएसटी और सड़क, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सुधारों ने बड़े बदलाव किए हैं.

Rising Bharat Summit 2025 Live: बिहार में सीट बंटवारे पर अभी कोई चर्चा नहीं: चिराग पासवान

राइजिंग भारत समिट 2025 लाइव अपडेट: लोजपा (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आगामी चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है. हालांकि, उन्होंने एनडीए नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि सभी गठबंधन सहयोगियों को सीटों का सम्मानजनक और उचित हिस्सा दिया जाएगा. एनडीए ब्लॉक के भीतर एकजुटता की बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा, हमें नेतृत्व और गठबंधन पर भरोसा है. जब समय आएगा, तो सभी को उनका हक मिलेगा.

Rising Bharat Summit 2025 Live: भारत की डिजिटल व्यवस्था सिलिकॉन वैली से भी कहीं आगे- राइजिंग भारत समिट में विवेक वाधवा

राइजिंग भारत समिट 2025 में मशहूर टेक्नोलॉजिस्ट, लेखक और Vionix Biosciences के सीईओ विवेक वाधवा ने भारत की डिजिटल ताकत को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘भारत का डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर अब सिर्फ वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा, बल्कि नेतृत्व कर रहा है. आज भारत की डिजिटल व्यवस्था सिलिकॉन वैली से भी कहीं आगे निकल चुकी है.’

RISING BHARAT SUMMIT 2025 LIVE: जेवर एयरपोर्ट कैसे बनेगा गेमचेंजर? नोएडा अथॉरिटी की श्री लक्ष्मी ने बताया

राइजिंग भारत समिट 2025 में नोएडा अथॉरिटी की अधिकारी श्री लक्ष्मी ने जेवर एयरपोर्ट को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘एनसीआर को मिलने वाला एयरपोर्ट क्षेत्र की भीड़ को कम करेगा और आईटी, रियल एस्टेट व उद्योगों में निवेश बढ़ाएगा.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘जेवर एयरपोर्ट से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी. यह निवेश आकर्षित करेगा और नोएडा तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों में विकास को गति देगा.’

शहरी नियोजन और भविष्य के लिए तैयार शहरों पर बात करते हुए वचानी ने कहा, ‘अमेरिका का विकास उपनगरों के विस्तार से संभव हुआ. आज पूरी दुनिया 15-मिनट सिटी मॉडल की ओर बढ़ रही है, जहां स्कूल, काम, स्वास्थ्य सेवाएं और मनोरंजन जैसी ज़रूरतें 15 मिनट के दायरे में पूरी हो सकें.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘जेवर एयरपोर्ट इस दिशा में एक अहम भूमिका निभाएगा और पूरे एनसीआर क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देगा.’

RISING BHARAT SUMMIT 2025 LIVE: 'मैं अंग्रेजों की फौज में होता...' राइजिंग भारत समिट में रणदीप हुडा ने क्यों कहा ऐसा?

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने राइजिंग भारत समिट 2025 में अपने बेबाक जवाबों से सभी को चौंका दिया. जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि अगर वे ब्रिटिश राज के दौरान होते, तो किस राजनीतिक पार्टी से जुड़ते, तो उन्होंने बेहद अनोखा और अप्रत्याशित उत्तर दिया.

रणदीप हुड्डा ने कहा, ‘मैं उस समय था ही नहीं, तो मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ता. लेकिन अगर आप पूछ रहे हैं, तो मैं ब्रिटिश फोर्सेज में शामिल होता.’

RISING BHARAT SUMMIT 2025 LIVE: चांद पर कोई भारतीय कब तक रखेगा कदम? मंत्री जितेंद्र सिंह ने बता दी तारीख

देश के अंतरिक्ष क्षेत्र को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने राइजिंग भारत समिट 2025 में कहा कि भारत 2040 तक एक भारतीय को चंद्रमा पर उतारने की योजना बना रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि 2035 तक भारत का अपना स्पेस स्टेशन होगा.

डॉ. सिंह ने कहा, ‘भारत की स्पेस टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है. चंद्रयान और गगनयान मिशन के बाद हमारा अगला बड़ा लक्ष्य यही है कि 2040 तक एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री चांद पर कदम रखे.’

RISING BHARAT SUMMIT 2025 LIVE: भारत का बंटवारा इतिहास की सबसे बड़ी भूल- राइजिंग भारत समिट में बोले जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट में बोलते हुए 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन को ‘दुनिया के इतिहास की सबसे बड़ी भूल’ करार दिया. उन्होंने कहा कि भारत का बंटवारा एक ऐसी ऐतिहासिक चूक थी, जिसकी कीमत देश ने दशकों तक चुकाई है और आज भी चुका रहा है.

जितेंद्र सिंह ने यहां कहा, ‘भारत का विभाजन केवल एक भूगोलिक बंटवारा नहीं था, बल्कि यह एक सांस्कृतिक, सामाजिक और भावनात्मक चोट थी, जो आज भी हमारे समाज की चेतना में गूंजती है.’

RISING BHARAT SUMMIT 2025 LIVE: ElevenLabs के सिद्धार्थ ने वॉयस क्लोनिंग को लेकर बढ़ती चिंता पर दिया जवाब

वॉयस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में तेजी से उभरते ElevenLabs के Go-to-Market इंडिया लीड सिद्धार्थ श्रीनिवासन ने वॉयस क्लोनिंग को लेकर बढ़ती प्राइवेसी चिंताओं पर प्रतिक्रिया दी है. न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट में श्रीनिवासन ने कहा, ‘जब बात प्राइवेसी और सहमति की आती है, तो हमारे पास एक स्पष्ट फ्रेमवर्क और प्रक्रिया पहले से मौजूद है.’

RISING BHARAT SUMMIT 2025 LIVE: क्या जजों को भी घोषित करनी चाहिए अपनी संपत्ति? पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने क्या दिया जवाब

राइजिंग भारत समिट में पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने एक अहम सवाल पर अपनी राय रखते हुए कहा कि क्या न्यायाधीशों की संपत्ति की घोषणा सार्वजनिक की जानी चाहिए, यह पूरी तरह से उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘सभी न्यायाधीश भारत के नागरिक हैं. इसे (संपत्ति का ब्योरा) वेबसाइट पर डाला जाए या नहीं, यह निर्णय न्यायाधीशों पर ही छोड़ देना चाहिए.’ चंद्रचूड़ ने यह भी कहा कि जजों और वकीलों की आय में काफी विविधता हो सकती है, इसलिए इस मुद्दे पर कोई एकरूप नीति लागू करना व्यावहारिक नहीं होगा.

RISING BHARAT SUMMIT 2025 LIVE: न्यायपालिका में महिलाओं के समान अवसर पर क्या बोले जस्टिस चंद्रचूड़

राइजिंग भारत समिट में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस धनंजय वाई. चंद्रचूड़ ने न्यायपालिका में महिलाओं के लिए समान अवसर की आवश्यकता पर विचार रखते हुए कहा कि यह मसला केवल कानून के पेशे तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका संबंध समाज के व्यापक ढांचे से है. उन्होंने कहा, ‘महिलाओं के लिए न्यायपालिका में समान स्तर के अवसर बनाना सिर्फ कानूनी व्यवस्था की बात नहीं है, बल्कि यह एक गंभीर सामाजिक संदर्भ से जुड़ा हुआ विषय है.’

RISING BHARAT SUMMIT 2025 LIVE: समाज की सेवा के लिए हैं कानून... राइजिंग भारत समिट में बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़

राइजिंग भारत समिट 2025 के दूसरे दिन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने भारतीय न्याय व्यवस्था पर अपनी बात रखी. जस्टिस चंद्रचूड़ ने यहां तेजी से न्याय, युवाओं की भूमिका और न्यायिक सुधारों पर जोर दिया.

RISING BHARAT SUMMIT 2025 LIVE: टैरिफ पर अमेरिका से चल रही भारत की बात- एस जयशंकर

राइजिंग भारत समिट में टैरिफ मुद्दे और भारत की रणनीति पर बोलते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि जब मैं आज पीछे मुड़कर देखता हूं, खासकर प्रधानमंत्री (पीएम मोदी) की अमेरिका यात्रा के बाद से, तो यह साफ दिखता है कि हमने इस मुद्दे पर कई दौर की बातचीत की है. उन्होंने कहा कि पिछले छह हफ्तों में अमेरिका के साथ जितनी बातचीत हुई है, उतनी बातचीत तो हमने यूरोपीय देशों के साथ पिछले दो वर्षों में भी नहीं की. यह दर्शाता है कि अमेरिका के साथ हमारे आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को लेकर संवाद कितना सक्रिय और गंभीर रहा है.

RISING BHARAT SUMMIT 2025 LIVE: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से कैसे निपटेगा भारत? एस जयशंकर ने बताया प्लान

भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने राइजिंग भारत समिट में डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर और व्यापार रणनीति को लेकर भारत की स्थिति को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थिति को देखते हुए टैरिफ के असर के बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ कहना अभी संभव नहीं है, क्योंकि स्थिति लगातार बदल रही है.

जयशंकर ने कहा कि भारत की रणनीति इस मुद्दे पर शुरू से ही बहुत स्पष्ट रही है. उन्होंने कहा, ‘हमने ट्रंप प्रशासन के साथ इस विषय पर शुरुआती स्तर पर ही संवाद स्थापित करने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका के साथ बेहद खुला और रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाया, और अमेरिका ने भी उसी तरह की भावना के साथ संवाद किया.

उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी और हमने इस वर्ष के अंत तक इसे अंतिम रूप देने की कोशिश की, लेकिन कुछ कारणों से यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी.

जयशंकर ने यह भी कहा कि यह कोई तात्कालिक प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि भारत की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा रही है. उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य पहले से ही तय था, लेकिन मौजूदा हालात ने कुछ नई परिस्थितियां पैदा कर दी हैं.’

RISING BHARAT SUMMIT 2025 LIVE: वैश्विक हालात और भारत की भूमिका को लेकर क्या बोले एस जयशंकर

भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट में वैश्विक हालात और भारत की भूमिका को लेकर अहम बातें कहीं. उन्होंने कहा कि आज का भारत उठ तो रहा है, लेकिन ये ‘राइज’ एक बेहद अशांत और चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल में हो रहा है. जयशंकर ने कहा कि भारत आज जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, वह गर्व का विषय है, लेकिन साथ ही यह सवाल भी उतना ही अहम है कि इस उत्थान को हम दुनिया की अस्थिर परिस्थितियों में कैसे संभालें.

Read Full Article at Source