आसनसोल: काली पूजा के पहले दिन 32 फुट की काली मूर्ति आसनसोल में गिर गई. आयोजक इस हादसे के कारण को समझ नहीं पा रहे हैं. मूर्तिकार की आंखों में आंसू हैं. विशाल आयोजन के बावजूद आयोजकों का मन दुखी है. शहरवासियों का मन भी दुखी है, क्योंकि उन्हें विशाल काली मूर्ति के दर्शन का अवसर नहीं मिला.
आसनसोल के गोपालनगर क्रिकेट क्लब में पूजा
आसनसोल के गोपालनगर क्रिकेट क्लब में हर साल काली पूजा का आयोजन होता है. इस क्लब के द्वारा पिछले कुछ वर्षों से विशाल आकार की काली मूर्तियाँ बनाई जा रही हैं. पिछले वर्ष 27 फुट की काली मूर्ति बनाई गई थी. इस वर्ष उस ऊँचाई को बढ़ाकर 32 फुट किया गया था. मूर्ति बनाने का काम लगभग अंतिम चरण में था, लेकिन बुधवार को अचानक मूर्ति गिर गई.
घटनाक्रम के कारण कार्यक्रम रद्द
इस अचानक हुई घटना के कारण बुधवार के निर्धारित उद्घाटन समारोह को रद्द कर दिया गया है. हालांकि आयोजकों ने बताया है कि पूजा के अवसर पर जो मेला आयोजित किया गया था, वह होगा. जो कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, वे पूर्व निर्धारित समयानुसार संपन्न होंगे. भले ही विशाल मूर्ति नहीं हो, लेकिन बड़े मूर्तियों का पूजन किया जाएगा, ऐसा आयोजकों ने बताया है. लेकिन इस तरह मूर्ति क्यों गिरी, यह कोई नहीं समझ पा रहा है.
मूर्तिकार का मर्मांतक दुख
इस घटना के बाद मूर्तिकार काफी परेशान हैं. वे अति दुखी हैं और लगातार रो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने लक्ष्मी पूजा के बाद मूर्ति बनाने का काम शुरू किया था. काम लगभग पूरा हो चुका था. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि काली पूजा के कुछ दिन पहले मौसम खराब था, जिससे मिट्टी की मूर्ति ठीक से सूखी नहीं थी. इसी कारण से पूजा के पहले दिन मूर्ति गिरने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
Tags: Local18, Special Project, West bengal
FIRST PUBLISHED :
November 1, 2024, 17:24 IST