एक बला टली नहीं, दूसरे आफत की सुनाई देने लगी आहट, दिल्‍लीवालों पर दोहरी मार

7 hours ago

Last Updated:December 18, 2025, 05:42 IST

IMD Weather News: भारत दुनिया के उन चंद देशों में शामिल है, जहां मौसम के विविध रूप देखने को मिलते हैं. यहां के लोगों को भीषण गर्मी से लेकर मूसलाधार बारिश और हाड़ कंपाने वाली ठंड तक का सामना करना पड़ता है. फिलहाल उत्‍तर और पूर्वी भारत भीषण ठंड की चपेट में है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दर्जनभर से ज्‍यादा राज्‍यों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कोहरे की वजह से ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम चरमरा गई है.

एक बला टली नहीं, दूसरे आफत की सुनाई देने लगी आहट, दिल्‍लीवालों पर दोहरी मारIMD Weather News: दिल्‍ली समेत समस्‍त उत्‍तर और पूर्वी भारत ठंड की चपेट में है. घने कोहरे ने सामान्‍य जनजीवन की रफ्तार थाम दी है. वहीं, साइक्‍लोन बाकुंग का असर दक्षिण भारत पर पड़ने का अनुमान है. (फाइल फोटो/PTI)

IMD Weather News: भारत के विभिन्‍न इलाकों में इन दिनों मौसम के तेवर तल्‍ख हो चले हैं. ठंड ने उत्‍तर भारत के साथ ही पूर्वी और मध्‍य भारत के अनेक राज्‍यों को अपनी चपेट में ले लिया है. मौसम विभाग ने आने वाले समय में न्‍यूनतम और अधिकतम तापमान में और गिरावट आने की बात कही है. साथ ही पंजाब से लेकर उत्‍तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और ओडिशा तक में घना से अत्‍यंत घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है. यात्रा करने वाले लोगों को खासतौर पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. घने कोहरे की वजह से पब्लिक और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम पर भी बुरा असर पड़ा है. ट्रेनें समय से लेट चल रही हैं. विजिबिलिटी यानी दृश्‍यता कम होने की वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी थम सी गई है. पिछले दिनों कोहरे की वजह से दिल्‍ली-एनसीआर के यमुना एक्‍सप्रेसवे पर भीषण दुर्घटना हो गई थी. देश की राजधानी के लोगों को मौसम की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तो ठंड और दूसरा एयर पॉल्‍यूशन. गुरुवार 18 दिसंबर 2025 को नेशनल कैपिटल के आनंद विहार इलाके में AQI 406 रिकॉर्ड किया गया, जो हेल्‍थ के लिहाज से सीवियर कैटेगरी में आता है. सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद दिल्‍ली-एनसीआर में वायुर प्रदूषण पर लगाम लगाना बेहद कठिन साबित हो रहा है. दूसरी तरफ, पूर्वी एशिया में एक्टिव बाकुंग साइक्‍लोन (Cyclone Bakung) का असर साउथ इंडिया के कुछ राज्‍यों पर भी पड़ने की संभावना जताई गई है.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 18, 2025, 05:42 IST

homenation

एक बला टली नहीं, दूसरे आफत की सुनाई देने लगी आहट, दिल्‍लीवालों पर दोहरी मार

Read Full Article at Source