एक बेडशीट से लाखों लूट रही ये गैंग, कभी नहीं देखा होगा चोरी का ऐसा अंदाज

2 hours ago

बेंगलुरु: शहर में पिछले कुछ दिनों से बिहारियों का बेडशीट गैंग सक्रिय था. यह गिरोह दिन में शहर में चोरी की योजना बनाता था, लेकिन रात में अपनी चोरी के करतबों को अंजाम देता था. इन चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की और कीमती सामान चुराकर शहर में हड़कंप मचाया. लेकिन अब इन चोरों का खेल खत्म हो गया है, और ये पुलिस के हाथों पकड़ में आ गए हैं.

बिहार से बेंगलुरु तक का गैंग!
यह गैंग बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का है, जिसमें आठ लोग शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इम्मियाज आलम (30), जावेद आलम (32), पवन शाह (29), मुनील कुमार (30), रिजवान देवान (32), सलीम आलम (30), रामेश्वर गिरी (40), और सूरज कुमार (34) का नाम शामिल है. ये सभी आरोपी बेंगलुरु के बैयप्पनहल्ली पुलिस स्टेशन में हिरासत में हैं.

22 लाख रुपये के मोबाइल की चोरी!
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से लाखों रुपये के मोबाइल फोन जब्त किए हैं. हाल ही में, इस गैंग ने नागावरपल्ली स्थित सैमसंग शोरूम में घुसकर 22 लाख रुपये के मोबाइल फोन चुरा लिए थे और फरार हो गए थे. इन चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को उनकी पहचान करने में मदद मिली.

चादर बिछाकर करते थे चोरी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने यह पता लगाया कि ये आरोपी 15 दिन पहले ही शहर में आए थे. ये चोर दिन के समय मोबाइल स्टोर को टारगेट करते थे और रात में दुकान में घुसकर चोरी करते थे. चोरी के दौरान ये लोग अपने चेहरे को नकाब से ढकते थे और सिर पर टोपी पहनते थे. चोरी करने के लिए ये चादरें बिछाते थे, ताकि किसी को शक न हो.

चोरी के मोबाइल नेपाल में बिकते थे
इन चोरों ने चोरी किए गए मोबाइल फोन नेपाल में बेचने के लिए भेजे थे. यह गिरोह उडुपी, उत्तर कन्नड़ जिले में भी चोरी की घटनाओं में शामिल था. पुलिस ने इन चोरों को पकड़ने के बाद उंगलियों के निशान से उनकी पहचान की, जिससे उनके अन्य अपराध भी सामने आए.

Tags: Bengaluru News, Crime News, Local18, Special Project

FIRST PUBLISHED :

November 28, 2024, 13:41 IST

Read Full Article at Source