चित्रदुर्ग: कर्नाटक के चित्रदुर्ग के कोनानूर गांव में एक घटना घटी, जहां एक युवती के परिवार वालों ने प्रेम विवाह के कारण एक युवक पर पत्थर, लकड़ी और काब्बन रॉड से हमला कर उसे मार डाला. अब इस प्रेम कहानी और मर्डर में ट्विस्ट ही ट्विस्ट आते जा रहे हैं. माना जा रहा है कि 42 साल के मंजनाथ और 19 साल की रक्षिता हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनकी मौत हो गई. मंजनाथ और रक्षिता शादीशुदा कपल थे. इन दोनों ने तीन महीने पहले मंदिर में शादी की थी. बता दें कि युवती के माता-पिता ने मंजनाथ और रक्षिता की शादी का विरोध किया था.
हमला और मर्डर का कच्चा चिट्ठा
मामले को लेकर यह कहा जा रहा है कि युवती के माता-पिता और रिश्तेदारों सहित 20 से अधिक लोगों ने मंजनाथ पर हमला किया. मंजनाथ कल दोपहर को गांव आया था और उसे एक बड़े पत्थर, लकड़ी और ताम्बे की रॉड से मारा गया. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए. आरोप है कि रक्षिता के पिता जगदीश, रिश्तेदार कलेश, ईश्वरप्पा, निंगप्पा, विश्वनाथ और हरिश ने मिलकर मंजनाथ को मारा.
इस घटना में मंजनाथ के पिता चंद्रप्पा और मां अनुसुयम्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें चित्रदुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. चित्रदुर्ग के एसपी रंजीत कुमार बंडारू अस्पताल पहुंचे और निरीक्षण किया. इस मामले में भरमसागर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
घटना से पहले की कहानी
बता दें कि घटना से पहले, रक्षिता के माता-पिता ने उसे एक शादी के लिए अपने पास ले लिया था. पुलिस की उपस्थिति में समझौता हुआ था. मंजनाथ अपनी शादी के बाद पहली बार गांव आया था. जैसे ही मंजनाथ गांव पहुंचा, रक्षिता पर उसके परिवार वालों ने हमला कर दिया. मंजनाथ इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.
मंजनाथ की प्रेम कहानी में आया एक मेगा ट्विस्ट..
अब यह सामने आया है कि मंजनाथ ने पहले एक लड़की शीला से प्रेम किया था और उससे शादी की थी. हां, 2019 में मंजनाथ ने शीला से शादी की थी और उसे दावणगेरे ले गया था. इसके बाद मंजनाथ गायब हो गया और शीला को छोड़ दिया. मंजनाथ के व्यवहार से तंग आकर शीला ने आत्महत्या कर ली थी.
मंजनाथ पर केस दर्ज हुआ था
इस मामले में मंजनाथ आरोपी था . दावणगेरे के केटीजे नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. मंजनाथ को अपनी पत्नी की आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 6 साल की सजा और 10,000 रुपये का जुर्माना हुआ था. बाद में मंजनाथ को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई और वह बाहर आ गया.
रक्षिता और मंजनाथ की मुलाकात और शादी
रक्षिता ने डेढ़ साल बाद मंजनाथ से प्यार किया. मंजनाथ के परिजन ने विरोध किया क्योंकि उसका चरित्र अच्छा नहीं था. इसके बावजूद, मंजनाथ ने रक्षिता से शादी की. माना जा रहा है कि रक्षिता के परिवार वालों ने इस कारण हत्या की.
मंजनाथ और रक्षिता की वायरल फोन कॉल का ऑडियो. बता दें कि मंजनाथ और रक्षिता की प्रेम कहानी के वायरल ऑडियो से भी बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह वायरल ऑडियो शादी से पहले का है.
रक्षिता को कॉल करते हुए मंजनाथ ने कहा था, “मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता, मुझे ले चलो.” रक्षिता कहती है, “मैं बिना तुमसे एक पल भी नहीं रह सकती, मुझे लेकर चलो.” इस पर मंजनाथ अपने फ्लैशबैक को याद करते हुए कहते हैं, “मैं जो कुछ भी कर चुका हूं, मुझे नहीं चाहिए.” रक्षिता कहती है, “मुझे सिर्फ तुम चाहिए.”
मंजनाथ पूछता है, “तुम सबको क्या जवाब दोगी?” रक्षिता कहती है, “अगर तुम नहीं हो, तो मैं कुछ पीकर मर जाऊंगी.” मंजनाथ कहता है, “तुम जो चाहो, ले सकती हो, मुझे क्यों चाहिए?” रक्षिता कहती है, “तुम नहीं हो तो मैं जहर पी लूंगी.”
मंजनाथ फिर कहता है, “क्या तुम मुझे अकेला छोड़ दोगी?” और रक्षिता कहती है, “देखते हैं वो क्या करते हैं.” इसके बाद मंजनाथ कॉल काट देता है और कहता है, “मुझे नहीं चाहिए, मुझे कॉल मत करना.”
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 14:33 IST