एयरपोर्ट पर महिला के पास से आ रही गंदी बदबू, अधिकारियों ने जब देखा तो होश उड़े

2 hours ago

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक महिला के बैग से करोड़ों रुपये का गांजा बरामद किया. यह घटना उस समय सामने आई जब महिला बैंकॉक से मुंबई आई थी. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह एक अन्य युवक के बैग से भी गांजा बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कस्टम अधिकारियों ने दोनों संदिग्धों के पास से कुल 21 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 22 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और अब उनसे पूछताछ जारी है.

गांजा की तस्करी में शामिल
गुजरात के नवसारी की निवासी पैट्रिग्नाबेन कपाड़िया नाम की महिला के पास से 14.62 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. महिला ने इसे भारत में लाने के लिए अपनी यात्रा के दौरान अपने बैग में छिपा रखा था. जब वह बैंकॉक से मुंबई एयरपोर्ट पहुंची, तो कस्टम अधिकारियों ने उसके बैग की जांच की. शुरू में बैग में रखे कपड़े देखकर कोई असामान्य बात नहीं मिली, लेकिन जैसे ही कपड़े एक-एक करके हटाए गए, अजीब सी गंध आने लगी. संदेह होने पर कस्टम अधिकारियों ने बैग की गहरी जांच की और उसमें गांजा पाया.

14.62 किलोग्राम गांजा बरामद
महिला की गंध के बारे में पाते ही कस्टम अधिकारियों ने बैग को और बारीकी से चेक किया. अंततः उन्होंने महिला के बैग से 14.62 किलोग्राम गांजा बरामद किया. जांच में यह भी पता चला कि यह हाइड्रोपोनिक गांजा था, जो खासतौर पर उच्च गुणवत्ता वाला होता है.

बाजार में कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये
विशेषज्ञ जांच में पुष्टि हुई कि यह हाइड्रोपोनिक गांजा (मारिजुआना) था. हाइड्रोपोनिक गांजा की खेती एक विशेष तरीके से होती है, जिसमें पानी और खनिजों का उपयोग किया जाता है, जिससे गांजा और भी अधिक शक्तिशाली बन जाता है. कस्टम अधिकारियों के अनुसार, महिला ने लगभग 14 करोड़ रुपये के गांजे की तस्करी करने की कोशिश की थी, जो कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अवैध रूप से बिक सकता था.

Tags: Local18, Mumbai airport, Special Project

FIRST PUBLISHED :

November 28, 2024, 16:14 IST

Read Full Article at Source