फिरोजपुर: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक बच्चे का मासूम वीडियो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर गया. इस वीडियो में बच्चे के भावुक शब्दों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद दुनियाभर से सामाजिक कार्यकर्ता और लोग परिवार की मदद के लिए आगे आने लगे. हालांकि, एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया. सरकारी अधिकारियों और नेताओं की उदासीनता के बावजूद, देश-विदेश से लोग इस परिवार की हरसंभव सहायता कर रहे हैं.
स्कूल में भूखा गया मासूम
यह वीडियो फिरोजपुर के ममदोट कस्बे के सईद गांव के सरकारी स्कूल की नर्सरी क्लास के बच्चे अमृत का है. अमृत ने अपने टीचर से दर्द भरे शब्दों में कहा, “मैंने आज काम नहीं किया आओ…”. जब टीचर ने उससे पूछा कि उसने क्या खाया है, तो अमृत ने बताया कि वह कुछ भी लेकर नहीं आया क्योंकि घर में आटा ही नहीं है.
टीचर की मासूमियत ने जगाई उम्मीद
न्यूज 18 की टीम ने जब अमृत के परिवार और उसके टीचर से बात की, तो पता चला कि बच्चा बेहद मासूमियत से अपनी तकलीफ बयां कर रहा था. टीचर ने यह सब सुनकर भावुक होकर अमृत का वीडियो बना लिया. उन्होंने बताया कि वह भी ऐसे माहौल से आए हैं जहां खाने के लिए बहुत मुश्किल होती थी. किसी ने उन्हें सुझाव दिया कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया जाए, ताकि परिवार को मदद मिल सके. वीडियो पोस्ट होते ही यह तेजी से वायरल हो गया और कई लोग परिवार की मदद के लिए आगे आने लगे.
गरीबी का दर्द बयां करता अमृत का जीवन
पांच साल का अमृत अपने गांव के सरकारी स्कूल की नर्सरी क्लास का छात्र है. अमृत के पिता खेतों में स्प्रेयर का काम करते थे, लेकिन स्प्रे आंखों में चले जाने की वजह से उनकी आंखों की रोशनी चली गई. इस हादसे के बाद घर चलाना मुश्किल हो गया और परिवार को कई बार भूखे पेट सोना पड़ा.
मां की मजबूरी और मदद की गुहार
अमृत की मां ने बताया कि जिस दिन बच्चा स्कूल गया, घर में आटा नहीं था. उन्होंने अमृत से कहा कि स्कूल से लौटने के बाद रोटी बना देंगी. मासूम अमृत भूखा स्कूल चला गया, लेकिन उसकी मासूमियत ने टीचर का दिल पिघला दिया. टीचर ने अमृत को खाना खिलाया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
Tags: Local18, Punjab, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 17:17 IST