नतीजों से पहले सूट-टाई पहनकर तैयार... उद्धव की शिवसेना का कांग्रेस पर अटैक

3 hours ago

मुंबई. शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने गुरुवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान उसके अति आत्मविश्वास और रवैये ने राज्य विधानसभा चुनावों में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को नुकसान पहुंचाया. भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति ने महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से 230 सीटें हासिल करते हुए चुनावों में जीत दर्ज की. महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की तरह महाराष्ट्र में भी कांग्रेस अति आत्मविश्वास में थी. यह नतीजों में भी झलकता है.

‘सूट और टाई के साथ तैयारी हो रही थी’
अंबादास दानवे ने कहा कि सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान उसके रवैये ने हमें नुकसान पहुंचाया. उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जाना चाहिए था. ऐसा न करने से हमारी संभावनाओं को नुकसान पहुंचा. अगर ऐसा किया जाता तो नतीजे अलग होते. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे नतीजों से पहले ही सूट और टाई के साथ तैयार हो रहे थे.

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली थी
कांग्रेस लोकसभा चुनावों में 13 सीटें जीतकर एमवीए की सबसे मजबूत सहयोगी बनकर उभरी थी. हालांकि, विधानसभा चुनावों से पहले सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान इसकी सफलता के कारण गठबंधन के भीतर मतभेद पैदा हो गए. कांग्रेस ने 103 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन केवल 16 सीटें ही जीत पाई, जबकि शिवसेना (यूबीटी) ने 89 में से 20 सीटें जीतीं और एनसीपी ने 87 सीटों पर चुनाव लड़कर केवल 10 सीटें हासिल कीं.

हेमंत सोरेन ने ली चौथी बार CM पद की शपथ… बन गए झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री, पर असल रिकॉर्ड 17 को तोड़ेंगे

एमवीए के भीतर मतभेद
दानवे ने एमवीए के भीतर आंतरिक चुनौतियों का भी संकेत दिया, हालांकि, उन्होंने किसी भी पार्टी का नाम लेने से परहेज किया. अपने पूर्व सहयोगी और पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करते हुए दानवे ने कहा कि भाजपा के पास कई राज्यों में कई शिंदे हैं. भाजपा उनका इस्तेमाल करती है और उन्हें फेंक देती है. दानवे की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भाजपा और महायुति में उसके सहयोगी दल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. एनडीए के सहयोगियों में भाजपा के पास सबसे ज़्यादा सीटें हैं, लेकिन शिंदे ने हाल ही में अपने कदम पीछे खींच लिए और कहा कि वे इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का पालन करेंगे.

Tags: Maharashtra Elections, Shiv sena, Shiv Sena news, Uddhav thackeray

FIRST PUBLISHED :

November 28, 2024, 19:18 IST

Read Full Article at Source