ZOO में खेलते-खेलते हाइड्रोलिक दरवाजे से कुचला गया गोरिल्ला का सिर, चिड़ियाघर की आई गई शामत

2 hours ago

Canada Gorilla: कनाडा के एक चिड़ियाघर में एक युवा गोरिल्ला की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक कर्मचारी ने गलती से गोरिल्ला का सिर हाइड्रोलिक दरवाजे से कुचला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक यह घटना 12 नवंबर को अल्बर्टा के कैलगरी चिड़ियाघर में हुई. चिड़ियाघर ने एक बयान में कहा कि 2 वर्षीय पश्चिमी तराई गोरिल्ला आइरे अपने गोरिल्ला साथियों के साथ 'एक कमरे से दूसरे कमरे में घूम रहा था'. इसी दौरान एक कर्मचारी उसे सिंगल ट्रेनिंग सेशन के लिए झुंड से अलग करने की कोशिश कर रहा था. हालांकि देखभाल करने वाले ने 'गलती से गलत दरवाजा चालू कर दिया और नतीजे में आइरे दरवाजे से टकराकर मर गया. 

'हम सभी आयरे को बहुत याद करेंगे'

पोस्ट के मुताबिक चिड़ियाघर के पशु देखभाल डायरेक्टर कोलीन बेयर्ड ने कहा,'गोरिल्ला टीम ने आइरे को झुंड से निकाला और पशु चिकित्सा टीम ने तुरंत सीपीआर समेत जीवन रक्षक उपाय शुरू किए. दुख की बात है कि आइरे ने अपने जख्मों की वजह से दम तोड़ दिया.' उन्होंने आगे कहा कि इस घटना ने हम सभी को बहुत गहरे तरीके से झकझोर दिया है. आइरे के छोटे लेकिन प्रभावशाली जीवन ने हमारे समुदाय को बहुत खुशी दी और हम सभी को उसकी बहुत याद आएगी. हम भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

कर्मचारी को दूसरी जगह किया तैनात

इसके अलावा चिड़ियाघर ने कहा कि मौत 'मानवीय भूल की वजह से हुई दुर्घटना' हुई है. उन्होंने आगे कहा कि घटना में शामिल कर्मचारी को तुरंत कार्यस्थल से हटा दिया गया और उसे चिड़ियाघर के दूसरे क्षेत्र में फिर से नियुक्त किया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक अन्य कर्मचारियों को भी नए सिरे से ट्रेनिंग दी जा रही है. चिड़ियाघर भविष्य में इस तरह की दूसरी घटना से बचने के लिए उपायों पर काम कर रहा है. इसके अलावा चिड़ियाघर हाइड्रोलिक दरवाजों के सुरक्षित विकल्पों पर भी गौर कर रहा है 'ताकि सुरक्षा को बढ़ाया जा सके और सुरक्षा जोखिमों को कम करते हुए कर्मचारियों का आत्मविश्वास बढ़ाया जा सके.'

मौत की स्वतंत्र जांच होना जरूरी

घटना के बाद जानवरों के साथ मानवीय व्यवहार की वकालत करने वाली एक कनाडाई गैर-लाभकारी संस्था एनिमल जस्टिस ने अल्बर्टा सुविधा में पशु सुरक्षा और निगरानी की स्वतंत्र जांच की मांग की. सीएनएन के मुताबिक गैर-लाभकारी संस्था के कार्यकारी निदेशक केमिली लैबचुक ने कहा,'अन्य चिड़ियाघरों की तुलना में कैलगरी चिड़ियाघर में पशुओं की मौत दर ज्यादा प्रतीत होती है और आयरे की मौत के मद्देनजर चिड़ियाघर के संचालन और कार्य-प्रणालियों की एक व्यवस्थित समीक्षा होनी चाहिए, जिसे सरकार या किसी अन्य बाहरी पक्ष की ज़रिए पारदर्शी तरीके से संचालित किया जाना चाहिए.'

चिड़ियाघर ने खारिज किए दावे

हालांकि कैलगरी चिड़ियाघर ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि वे परिचालन मानकों का पालन करते हैं और 1978 से एसोसिएशन ऑफ़ ज़ूज़ एंड एक्वेरियम के स्वतंत्र मान्यता आयोग द्वारा मान्यता को बरकरार रखा है. कैलगरी चिड़ियाघर के प्रवक्ता ने कहा,'हम 100 से ज्यादा प्रजातियों के 4,000 से अधिक जानवरों से प्यार करते हैं और उनकी देखभाल करते हैं जो हमारे चिड़ियाघर को अपना घर कहते हैं. मानवीय भूल के कारण जानवरों की मौत असाधारण रूप से दुर्लभ है. पिछले 10 वर्षों में हमने दो ऐसे नुकसान देखे हैं. इससे पहले 2016 में एक उत्तरी अमेरिकी नदी ऊदबिलाव और पिछले सप्ताह 'आइरे' की मौत हुई. 

Read Full Article at Source