देश का सीना जिसने गर्व से किया चौड़ा, वह बना अमृत रत्‍न सम्‍मान का हकदार

2 hours ago

अमृत रत्‍न सम्‍मान: देश की प्रतिष्ठित अमृत रत्न सम्मान के पहले और दूसरे संस्करण में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों को दिनभर चलने वाले एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया. चयन प्रक्रिया की देख-रेख हमारे संपादकीय बोर्ड और एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा किया गया. इसमें भारत के पूर्व CJI रंजन गोगोई, जनरल (सेवानिवृत्त) वीपी मलिक (पूर्व सेना प्रमुख), अभिनव बिंद्रा (भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता), प्रकाश सिंह (पूर्व डीजी बीएसएफ और डीजीपी यूपी और असम), सोनल मानसिंह (प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना और राज्यसभा सदस्य), डॉ. अशोक सेठ (चेयरमैन, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट और फोर्टिस हेल्थकेयर मेडिकल काउंसिल) शामिल रहे.

News18 हिंदीLast Updated :November 28, 2024, 19:52 ISTEditor pictureWritten by
  Manish Kumar

01

nw 18

अमृत रत्‍न सम्‍मान देश की उन हस्तियों को दिया जाता है, जिन्‍होंने अपनी उपलब्धियों से देश का सीना गर्व से चौड़ा किया है. कला, साहित्‍य, विज्ञान, खेल आदि क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वालों को सम्‍मानित किया जाता है. देश की कई नामचीन हस्तियों को इस सम्‍मान से सम्‍मानित किया जा चुका है.

02

nw 18

DRDO की मिसाइल वुमन के नाम से मशहूर विज्ञानी टेसी थॉमस को अमृत रत्‍न सम्‍मान से नवाजा गया है. थॉमस ने अग्नि सीरीज (1 से 5) की मिसाइल की डिजाइन और डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभाई. उन्‍होंने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के एयरोनॉटिकल सिस्‍टम्‍स की महानिदेशक का पद भी संभाला.

03

nw 18

इंफोसिस के संस्‍थापक और भारत में आईटी क्रांति लाने वालों में अग्रणि नागवरा रामाराव नारायण मूर्ति किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. IT सेक्‍टर के नई पहचान देने और हजारों युवाओं के सपनों को साकार करने वाले नारायण मूर्ति को भी अमृत रत्‍न सम्‍मान से सम्‍मानित किया जा चुका है.

04

nw 18

युवा उद्योगपति अडार पूनावाला ने कोरोना महामारी के वक्‍त कोविड-19 टीका का ईजाद कर उसे लाखों करोड़ों लोगों तक पहुंचाया. उनके प्रयास के चलते करोड़ों लोगों की जान बच सकी. देश को नई ऊंचाई देने वाले अडार पूनावाला को भी अमृत रत्‍न से सम्‍मानित किया जा चुका है.

05

nw 18

पंडित हरिप्रसाद चौरसिया को देश का बच्‍चा-बच्‍चा जानता है. अपने बांसुरी वादन से देश-दुनिया के लोगों का मन मोहने वाले पंडित हरिप्रसाद चौरसिया सालों से देश का नाम बुलंदियों तक पहुंच रहे हैं. उन्‍हें भी प्रतिष्ठित अमृत रत्‍न सम्‍मान दिया जा चुका है.

06

nw 18

उड़न परी के नाम से मशहूर पीटी उषा ने एशियाई गेम्‍स में 4 स्‍वर्ण पदक जीतकर भारत का परचम लहराया. वह 7 सिल्‍वर मेडल भी जीत चुकी हैं. उन्‍हें भी अमृत भारत सम्‍मान से सम्‍मानित किया जा चुका है.

07

nw 18

मशहूर अभिनेता रजनीकांत की लोकप्रियता उत्‍तर से लेकर दक्षिण और पूरब से पश्चिम भारत तक है. एक्टिंग को नई ऊंचाई देने वाले रजनीकांत के प्रशंसकों की संख्‍य करेड़ों में है. कला के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए उन्‍हें भी अमृत रत्‍न सम्‍मान से नवाजा जा चुका है.

Read Full Article at Source