Last Updated:January 06, 2026, 10:10 IST
अमेरिका में 27 वर्षीय तेलुगु युवती निकिता गोदीशाला की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. निकिता की बहन सरस्वती ने आरोप लगाया है कि आरोपी अर्जुन शर्मा ने निकिता की मौत से पहले उसके बैंक खाते से रुपए निकालकर भारत भाग आ गया. इंटरपोल ने तमिलनाडु में अर्जुन को गिरफ्तार किया. परिवार ने न्याय की मांग की.
मर्डर के बाद आरोपी भागरक भारत आ गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.नई दिल्ली. अमेरिका में 27 वर्षीय तेलुगु युवती निकिता गोदीशाला की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. निकिता की बहन सरस्वती ने आरोप लगाया है कि आरोपी अर्जुन शर्मा ने निकिता की मौत से पहले उसके बैंक खाते से बिना अनुमति के लगभग 3,500 डॉलर (करीब 3.16 लाख रुपये) निकाल लिए. इसके बाद अर्जुन अमेरिका से भारत भाग गया. अंतरराष्ट्रीय पुलिस (इंटरपोल) ने सोमवार को तमिलनाडु में अर्जुन शर्मा को गिरफ्तार किया. अमेरिकी फेडरल एजेंसियों और भारतीय अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से उसे ट्रैक किया गया.
सरस्वती ने भारतीय दूतावास में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में सरस्वती ने बताया कि 27 दिसंबर को अर्जुन ने उनसे और निकिता से पैसे मांगे. निकिता ने बहन सरस्वती से करीब 5,000 डॉलर की मदद मांगी. बाद में अर्जुन ने एक हजार डॉलर और मांगे, लेकिन सरस्वती ने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि अर्जुन पहले ही परिवार से 4,500 डॉलर (करीब 4.07 लाख रुपये) उधार ले चुका था, जिसमें से सिर्फ 3,500 डॉलर लौटाए. सरस्वती ने लिखा कि मैंने अर्जुन को 4,500 डॉलर भेजे थे, जिसमें से उसने 3,500 डॉलर लौटाए. 2 जनवरी को उसने मुझसे एक हजार डॉलर और मांगे, जिसे मैंने मना कर दिया.
अर्जुन पूर्व रूममेट था या प्रेमी
इस बीच निकिता के पिता आनंद गोदीशाला ने कहा कि अर्जुन शर्मा उनकी बेटी का पूर्व प्रेमी नहीं, बल्कि सिर्फ पूर्व रूममेट था. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ रूममेट था. उसने पुलिस में शिकायत की और भारत भाग गया. उसे पकड़कर सख्त सजा मिलनी चाहिए. आनंद ने केंद्र और तेलंगाना सरकार से बेटी के पार्थिव शरीर को भारत लाने में मदद मांगी. उन्होंने बताया कि निकिता ने आखिरी बार 31 दिसंबर को उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दी थीं.
क्या है पूरा मामला
अर्जुन ने अमेरिका में हावर्ड काउंटी पुलिस को शिकायत दी कि उसने निकिता को आखिरी बार नए साल की पूर्व संध्या पर देखा था. लेकिन उसी दिन वह भारत के लिए रवाना हो गया. इससे शक हुआ और पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को सूचना दी, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई.
About the Author
Sharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 06, 2026, 10:10 IST

1 day ago
