एलन मस्क ने EVM पर दिया ज्ञान तो बिफरी BJP, दे दी भारत से सीखने की नसीहत

1 week ago

दुनिया के सबसे रईसों में शुमार और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों- ईवीएम की विश्वसनीयता पर उंगली उठाकर उल्टा खुद ही फँस गए हैं. उनके इस बयान की चारों तरफ कटु आलोचना हो रही है. अब पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ईवीएम को चुनावों से हटाने के बारे में एलन मस्क के विचारों पर कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भारत आकर कुछ सीख लेनी चाहिए.

दरअसल, एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर दिया जाना चाहिए. क्योंकि इन्हें मानव या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- एआई द्वारा हैक किए जाने का जोखिम अभी भी बहुत अधिक है. एलन मस्क ने प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, जिसमें कथित तौर पर मतदान में अनियमितताएं सामने आई थीं. उनकी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “यह एक बहुत बड़ा आम बयान है, जिसका मतलब है कि कोई भी सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर नहीं बना सकता. यह गलत है.”

चंद्रशेखर के अनुसार, एलन मस्क के सोचने-समझने का तरीका अमेरिका और अन्य स्थानों पर लागू हो सकता है, जहां पर वे इंटरनेट से जुड़ी वोटिंग मशीन बनाने के लिए रेगुलर कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं. चंद्रशेखर ने मस्क के बयान को खारिज करते हुए कहा कि भारतीय ईवीएम कस्टम-डिजाइन किए गए हैं, सुरक्षित हैं और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से अलग हैं.

उन्होंने कहा कि ईवीएम में कोई कनेक्टिविटी नहीं, कोई ब्लूटूथ, वाई-फाई, इंटरनेट नहीं; कोई रास्ता नहीं है. फैक्ट्री-प्रोग्राम्ड कंट्रोलर जिन्हें दोबारा प्रोग्राम नहीं किया जा सकता है.

चंद्रशेखर ने कहा, “इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को ठीक उसी तरह से डिजाइन और बनाया जा सकता है, जैसा कि भारत ने किया है. एलन, हमें एक ट्यूटोरियल चलाने में खुशी होगी.”

Tags: Elon Musk

FIRST PUBLISHED :

June 16, 2024, 13:42 IST

Read Full Article at Source