ऑपरेशन सिंदूर: चीन की करतूत का काला चिट्ठा, आतंकियों का दिया साथ

4 hours ago

Last Updated:July 04, 2025, 15:24 IST

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर अभी तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. सेना के एक टॉप अधिकारी ने बताया कि पाकिस्‍तान के खिलाफ सैन्‍य अभियान के दौरान चीन ने पाकिस्‍तान का भरपूर इस्‍तेमाल किया.

 आतंकियों के साथ खड़ा था चीन, डिप्‍टी आर्मी चीफ ने किया बेनकाब

चीन और पाकिस्‍तान की मिलीभगत दुनिया के सामने आ गई है.

हाइलाइट्स

इंडियन मिलिट्री के टॉप अधिकारी का सनसनीखेज खुलासाबोले- ऑपरेशन सिंदूर में चीन ने किया पाकिस्‍तान को यूजपहलगाम अटैक के बाद भारत ने पड़ोसी देश को सिखाया सबक

Operation Sindoor Updates: चीन और पाकिस्‍तान की नापाक दोस्‍ती का भंडाफोड़ आखिरकार हो ही गया. अभी तक जो बातें पर्दे के पीछे थीं, अब वे सामने आ गई हैं. मिलिट्री के टॉप अधिकारी ने बीजिंग और इस्‍लामाबाद के अपवित्र रिश्‍ते के चेहरे पर पड़ी चादर को एक ही झटके में खींचकर दोनों को बेनकाब कर दिया है. सेना के इस अधिकारी ने बड़ा और सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि चीन अपने यार पाक‍िस्‍तान का लाइव वेपन लैब की तरह इस्‍तेमाल कर रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी चीन ने पाकिस्‍तान का इसी पर्पस से यूज किया. चीन ग्‍लोबल आर्म्‍स मार्केट में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन घटिया माल की वजह से वह मात खा रहा है. अब वह अपने हथियारों को अन्‍य वेपन के साथ टेस्‍ट करने में जुटा है.

आर्मी के डिप्‍टी चीफ ऑफ स्‍टाफ (कैपेबिलिटी डेवलपमेंट एंड सस्‍टेनेंस) लेफ्टिनेंट जनरल राहुल सिंह ने चीन-पाकिस्‍तान नेक्‍सस को बेनकाब किया है. FICCI ने ‘न्‍यूज एज मिलिट्री टेक्‍नोलॉजीज’ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. डिप्‍टी आर्मी चीफ ने इसी कार्यक्रम में चीन-पाकिस्‍तान की नापाक यारी और तुर्की की करतूत को उजागर किया. लेफ्टिनेंट जनरल राहुल सिंह ने कहा ‘पूरे ऑपरेशन के दौरान एयर डिफेंस और उसका ऑपरेशन कैसे किया गया, यह महत्वपूर्ण था. इस बार हमारे पॉपुलेशन सेंटर्स पर ठीक से ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन अगली बार हमें इसके लिए तैयार रहना होगा. हमारे पास एक सीमा और दो विरोधी थे…हकीकत में तीन. पाकिस्तान सबसे आगे था. चीन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा था. पाकिस्तान के पास 81% सैन्य हार्डवेयर चीनी है. चीन अपने हथियारों का परीक्षण दूसरे हथियारों के खिलाफ करने में सक्षम है, इसलिए यह (पाकिस्‍तान) उनके लिए एक लाइव लैब की तरह उपलब्ध है. तुर्की ने भी इस तरह की सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जब डीजीएमओ लेवल की वार्ता चल रही थी, तो पाकिस्तान को चीन से हमारे महत्वपूर्ण वेक्टर्स के लाइव अपडेट मिल रहे थे. हमें एक मजबूत एयर डिफेंस सिस्‍टम की आवश्यकता है.’

#WATCH | Delhi: At the event ‘New Age Military Technologies’ organised by FICCI, Deputy Chief of Army Staff (Capability Development & Sustenance), Lt Gen Rahul R Singh says, “Air defence and how it panned out during the entire operation was important… This time, our population… pic.twitter.com/uF2uXo7yJm

क्‍या बोले डिप्‍टी आर्मी चीफ

लेफ्टिनेंट जनरल राहुल ने आगे कहा, ‘ऑपरेशन सिन्दूर से कुछ सबक मिले हैं. टॉप लीडरशिप की तरफ से रणनीतिक संदेश स्पष्ट था. जिस तरह से हमने कुछ साल पहले किया था, उस तरह से दर्द को सहने की कोई गुंजाइश नहीं है. लक्ष्यों की योजना और उनका चयन टेक्नोलॉजी और AI का उपयोग करके जमा किए गए बहुत सारे डेटा पर आधारित था. इसलिए कुल 21 टारगेट की पहचान की गई, जिनमें से 9 टारगेट पर हमने सोचा कि हमला करना समझदारी होगी. यह केवल अंतिम दिन या अंतिम घंटे में निर्णय लिया गया था कि इन नौ लक्ष्यों पर हमला किया जाएगा.’

भारत ने दिखाई थी ताकत

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल के इस्तेमाल से पाकिस्तान में भारी दहशत फैल गई थी. पाकिस्तानी सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने स्वीकार किया है कि ब्रह्मोस मिसाइल के हमले से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ और उसे संभलने का मौका तक नहीं मिला. उन्होंने ये भी माना कि नूर खान एयर बेस ब्रह्मोस मिसाइल से तबाह हो गया. ब्रह्मोस मिसाइल की 1500 किलोमीटर की मारक क्षमता और ध्वनि से तीन गुना तेज गति पाकिस्तान के लिए एक बड़ा खतरा है. यह हवा, जमीन और पनडुब्बी से लांच की जा सकती है. इस मिसाइल की सटीकता और रडार से बचने की क्षमता ने पाकिस्तान को युद्धविराम की अपील करने पर मजबूर कर दिया.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

ऑपरेशन सिंदूर: आतंकियों के साथ खड़ा था चीन, डिप्‍टी आर्मी चीफ ने किया बेनकाब

Read Full Article at Source