कभी 26/11 का था गवाह, कसाब का खोला राज, अब तहव्वुर की कान पकड़ उगलवाएगा सच

1 week ago

Last Updated:April 10, 2025, 11:55 IST

Tahawwur Rana Mumbai Attack News: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत आ रहा है. आज किसी भी वक्त उसकी वापसी हो सकती है. एनआईए उसे अपनी हिरासत में लेगा. एनआईए चीफ सदानंद दाते मुंबई अटैक मास्टरमाइंड तहव्वु...और पढ़ें

कभी 26/11 का था गवाह, कसाब का खोला राज, अब तहव्वुर की कान पकड़ उगलवाएगा सच

एनआई चीफ सदानंद दाते खुद तहव्वुर राणा से पूछताछ करेंगे. (आतंकी राणा की फाइल फोटो)

Tahawwur Rana Mumbai Attack News: मुंबई अटैक का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा की अब खैर नहीं. भारतीय एजेंसियों की पूछताछ में तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) अधिक देर तक झूठ नहीं बोल पाएगा. उसका सामना एक ऐस शख्स से होगा, जो कभी 26/11 मुंबई हमले (Mumbai Attack) का गवाह था. जिसने कभी आतंकी कसाब से राज उगलवाया था. जी हां, तहव्वुर राणा से वह शख्स पूछताछ करेगा, जो खुद आतंकियों के सितम का शिकार हुआ था. आतंकियों के हैंड ग्रेनेड से उसे चोट आई थी. उसने अपनी आखों से आतंकियों का आतंक देखा था. इसके अलावा जो आतंकवादी पाकिस्तान में अपने आकाओं से बात कर रहे थे, उस बातचीत को भी उसने पूरी तरह से सुना था.

जी हां, हम बात कर रहे हैं एनआईए यानी नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के चीफ सदानंद दाते की. एनआईए चीफ सदानंद दाते अब तहव्वुर राणा की क्लास लेंगे. वह मुंबई हमले के दौरान मुंबई पुलिस में अतिरिक्त आयुक्त मध्यक्षेत्र के पद पर कार्यरत थे. 26 नवंबर 2008 की रात वायरलेस पर मैसेज से पता चला कि दक्षिण क्षेत्र में आतंकवादियों ने एक बड़ा हमला कर दिया है. आतंकवादी बस अड्डे से होते हुए एक बड़े अस्पताल की तरफ बढ़ रहैं हैं. जैसे ही अतिरिक्त आयुक्त सदानंद दाते को यह सूचना मिली, वह एक्टिव हो गए. वायरलेस की सूचना के आधार पर तत्काल अपनी टीम के साथ कामा अस्पताल के पास पहुंचे.

Tahawwur Rana News

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा आज भारत आ रहा.

कसाब को पिला चुके हैं पानी
तभी आतंकवादियों ने पुलिस टीम पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया. इसके टुकड़े सदानंद दाते के हाथ और पैर भी लगे. दाते ने अपनी टीम के साथ हार नहीं मानी और लगातार आतंकवादियों से लोहा लेते रहे. हमले के बाद उन्होंने वह तमाम वायरलेस मैसेज भी सुने, जो आतंकवादियों ने पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को दिए थे. इसके अलावा पकड़े गए जीवित आतंकवादी अजमल कसाब से भी दाते ने पूछताछ की थी. सिलसिले बार तरीके से पूरी साजिश और उसके किरदारों की बाबत जानकारी ली थी. इसके साथ-साथ इस मामले की जांच में पूरे समय तक साथ रहे थे. ऐसे में अब राणा के लिए बेहद मुश्किल होगा कि वह अपने किसी साजिश के राज को छुपा सके.

तहव्वुर कितना झूठ बोलेगा
तहव्वुर राणा पूछताछ के लिए सबसे पहले नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की हिरासत में जाएगा. वहीं, उससे मुंबई हमलों के बाबत पूछताछ होगी. सदानंद दाते एनआई के चीफ हैं, इसलिए वह खुद राणा से पूछताछ करेंगे. वह खुद आतंकवादी घटना के गवाह रहे हैं. इसके साथ ही वह पूरी जांच में शामिल रहे हैं. वह आतंकी अजमल कसाब से पूरी सच्चाई सुन चुके हैं. ऐसे में राणा को झूठ से बहलाने का ज्यादा टाइम नहीं मिलेगा जैसा उसने अमेरिका की जांच एजेंसियों के साथ किया था. आतंकी तहव्वुर राणा कभी भी भारत में लैंड कर सकता है.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

April 10, 2025, 11:55 IST

homenation

कभी 26/11 का था गवाह, कसाब का खोला राज, अब तहव्वुर की कान पकड़ उगलवाएगा सच

Read Full Article at Source